PKL 10: ऑक्शन के बाद यूपी योद्धाज की पूरी टीम

टीम में ज्यादा कोई बदलाव नहीं हुआ है।
यूपी योद्धाज पीकेएल की एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक हर एक सीजन प्लेऑफ में जगह बनाई है। टीम हर सीजन प्लेऑफ तक जरूर पहुंचती है लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ पाती है। टीम ने अभी तक एक भी फाइनल नहीं खेला है और वो चाहेंगे कि PKL 10 के दौरान इस कमी को पूरा किया जाए। यूपी योद्धाज ने ऑक्शन के दौरान ज्यादा बड़े खिलाड़ियों को नहीं खरीदा, क्योंकि टीम ने पहले ही कई सारे खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था। परदीप नरवाल, नितेश कुमार, सुमित और सुरेंदर गिल को यूपी योद्धाज ने ऑक्शन से पहले रिटेन कर लिया था। कुल मिलाकर कोर टीम वही रहने वाली है और इस बार कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
यूपी योद्धाज के लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि उन्होंने ऑलराउंडर विजय मलिक को खरीदा है जो इससे पहले दबंग दिल्ली टीम का हिस्सा थे। विजय मलिक एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो रेडिंग में काफी अच्छा योगदान देते हैं। उन्होंने दबंग दिल्ली में खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उनके आने से परदीप नरवाल और सुरेंदर गिल के ऊपर से दबाव कम हो जाएगा। टीम ने ऑक्शन के दौरान केवल आठ ही खिलाड़ियों को खरीदा और इसमें पांच ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। आइए जानते हैं इस बार यूपी योद्धाज की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं।
रेडिंग में परदीप और सुरेंदर की जोड़ी बरकरार
यूपी योद्धाज ने परदीप नरवाल को पहले ही रिटेन कर लिया था। भले ही परदीप का प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है लेकिन इसके बावजूद यूपी योद्धाज ने उनके ऊपर लगातार भरोसा जताया है। पीकेएल के 9वें सीजन के दौरान सुरेंदर गिल इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह से परदीप नरवाल के ऊपर काफी जिम्मेदारी आ गई थी। परदीप ने इस जिम्मेदारी को काफी अच्छी तरह से निभाया था और असिस्ट रेडर रोहित तोमर के साथ मिलकर टीम को लगातार पांचवीं बार प्लेऑफ में पहुंचा दिया। बीते सीजन डुबकी किंग ने 22 मैचों में 220 प्वॉइंट लिए और इस मामले में छठे पायदान पर रहे थे।
सुरेंदर गिल ने भी बीते सीजन 14 मैचों में 140 प्वॉइंट हासिल किए थे। ऐसे में टीम का रेडिंग डिपार्टमेंट काफी मजबूत नजर आ रहा है। गुलवीर सिंह, महिपाल और अनिल कुमार जैसे युवा रेडर भी टीम के पास हैं।
डिफेंस की भी तिकड़ी है बरकरार
डिफेंस में यूपी योद्धाज के पास वही खिलाड़ी हैं जो पिछले कुछ सीजन से टीम के लिए लगातार खेलते आ रहे हैं। नितेश कुमार, सुमित और आशु सिंह की तिकड़ी को बरकरार रखा गया है। नितेश कुमार का परफॉर्मेंस पिछले सीजन उतना अच्छा नहीं रहा था और वो 22 मैचों में 34 प्वॉइंट ही हासिल कर पाए थे लेकिन फ्रेंचाइजी का भरोसा उनके ऊपर बरकरार है। वहीं सुमित बीते पीकेएल सीजन डिफेंस में यूपी योद्धाज के लिए सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 21 मैचों में 54 टैकल प्वॉइंट हासिल किए थे।
आशु सिंह की अगर बात करें तो वो दूसरे बेस्ट डिफेंडर रहे थे और 23 मैचों में 49 प्वॉइंट हासिल किए थे। इसके अलावा टीम ने इस बार ऑक्शन के दौरान किरण मागर और हरेंद्र कुमार जैसे खिलाड़ियों को भी खरीदा है।
यूपी योद्धाज ने PKL 10 के ऑक्शन के दौरान इन खिलाड़ियों को खरीदा
विजय मलिक (85 लाख), सैमुअल वफाला (13 लाख), हेलविक वंजाला (13 लाख), हरेंद्र कुमार (13 लाख), गुलवीर सिंह (13 लाख), गुरदीप (20 लाख), किरण मागर (13 लाख) और नितिन पंवार (13 लाख)।
PKL 10 के लिए यूपी योद्धाज की पूरी टीम
रेडर्स - परदीप नरवाल, गुलवीर सिंह, सुरेंदर गिल, महिपाल, अनिल कुमार, गगना गौड़ा और शिवम चौधरी।
डिफेंडर्स - नितेश कुमार, हरेंद्र कुमार, सुमित, आशु सिंह, किरण मागर और हितेश।
ऑलराउंडर्स - विजय मलिक, गुरदीप, नितिन पंवार, हेलविक वंजाला और सैमुअल वाफुला।
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 31वें मैच के बाद, PBKS vs KKR
- DC vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 32, IPL 2025 (Indian T20 League)