ODI World Cup के हर संस्करण में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाले खिलाड़ियों की सूची

इन खिलाड़ियों ने विश्व कप में अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है।
वनडे विश्व कप (ODI World Cup) 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार विश्व कप का खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने काफी शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 765 रन बनाकर एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
हालांकि, भले ही विश्व कप की शुरुआत 1975 में हुई थी, लेकिन 1992 के पहली विश्व कप में पहली बार सभी टीमें रंगीन जर्सी के साथ खेलने उतरी थी। इसके साथ ही साथ इसी टूर्नामेंट में पहली बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड देना शुरू किया गया। यहां पर हम आपको 1992 से लेकर अब तक हर संस्करण में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये खिलाड़ी World Cup के हर संस्करण में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने हैं:
1. Martin Crow (New Zealand) – World Cup 1992:
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन क्रो विश्व कप इतिहास के पहले खिलाड़ी थे जिन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। पूर्व कीवी बल्लेबाज ने 1992 के विश्व कप में 9 मैच खेले थे और 456 रनों के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर थे। इसी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
2. Sanath Jayasuriya (Sri Lanka) – World Cup 1996:
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या ने 1996 के विश्व कप में 6 मैचों में 221 रन बनाए थे और साथ ही साथ गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट भी चटकाए थे। उस संस्करण में श्रीलंकाई टीम अर्जुन राणातुंगा की कप्तानी में खिताब जीती थी और जयसूर्या को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
3. Lance Klusener (South Africa) – World Cup 1999:
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने 1999 के विश्व कप में 9 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 281 रन और गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट चटकाए थे। उनके इस प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। हालांकि, उस विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियन बनी थी।
4. Sachin Tendulkar – World Cup 2003:
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप 2003 में 11 मैच खेलते हुए 673 रन बनाए थे। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड भी है। सचिन ने उस टूर्नामेंट में 2 विकेट भी चटकाए थे।
इस संस्करण में भारतीय टीम ने सौरव गांगुली की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, तेंदुलकर को उनके शानदार प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
5. Glenn McGrath – World Cup 2007:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने विश्व कप 2007 में कुल 11 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 26 विकेट चटकाए थे। उस समय उन्होंने एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि, यह रिकॉर्ड 2019 में मिशेल स्टार्क द्वारा 27 विकेट लेने के साथ टूट गया। 2007 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व विजेता बनी थी और मैक्ग्रा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे।
6. Yuvraj Singh (India) – World Cup 2011:
भारत के पूर्व बेहतरीन ऑलराउंडर युवराज सिंह ने विश्व कप 2011 में 9 मैच खेलते हुए 362 रन बनाए थे और 15 विकेट भी चटकाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था और विश्व विजेता भी बनी थी। युवराज को उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।
7. Mitchell Starc – World Cup 2015:
विश्व कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 11 मैचों में 22 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम विजेता बनी थी और स्टार्क को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
8. Kane Williamson – World Cup 2019:
केन विलियमसन ने 2019 के विश्व कप में 11 मैचों में 578 रन बनाए थे और 2 विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही साथ उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने फाइनल तक का सफर तय किया था। विलियमसन के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
9. Virat Kohli – World Cup 2023:
विश्व कप 2023 में भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने काफी शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्होंने इस टूर्नामेंट के 11 मैचों में 765 रन बनाकर एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इतना ही नहीं वह एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक (9) बार 50 से अधिक रनों की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज भी रहे। उन्होंने विश्व कप 2023 में सबसे अधिक (68) चौके भी लगाए। हालांकि, उनकी टीम भारत को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 45, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 43वें मैच के बाद, CSK vs SRH
- KKR vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 44, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 42वें मैच के बाद, RCB vs RR