World Cup 2023 के बीच Riyan Parag ने मचाया तहलका, मुश्ताक अली ट्रॉफी में वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड किया चकनाचूर
By Neetish Kumar Mishra
इस युवा खिलाड़ी ने 7 मैचों में लगातार अर्धशतकीय पारी खेल अपने कौशल का प्रदर्शन किया है।
जहां एक ओर सभी क्रिकेट फैंस विश्व कप (World Cup 2023) पर अपनी नज़रें टिकाए हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर असम के ऑलराउंडर एवं कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने लगातार 7 अर्धशतक जड़कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। उन्होंने यह कारनामा करके भारत के पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग सहित बल्लेबाजों के लगातार सबसे अधिक टी20 मैचों में पचासे जड़ने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
दरअसल, रियान पराग ने यह कारनामा सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में किया है। बता दें कि, विश्व कप 2023 के दौरान ही भारत में बीसीसीआई की ओर से घरेलू स्तर पर यह टी20 टूर्नामेंट कराया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन हर साल होता है, जिसमें रणजी ट्रॉफी में खेलने वाली टीमें हिस्सा लेती हैं।
Riyan Parag ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग और डेविड वॉर्नर सहित कई दिग्गजों का रिकॉर्ड:
असम के कप्तान एवं ऑलराउंडर रियान पराग ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में अब तक 8 मुकाबले खेले हैं और ओडिशा के खिलाफ पहले मैच को छोड़कर उन्होंने अगले लगातार 7 मुकाबलों में पचासे जड़े हैं। हालांकि, उन्होंने लगातार 6 मैचों में पचासे जड़कर ही पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और लगातार सबसे अधिक टी20 मैचों में पचासे जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गए थे।
पराग से पहले वीरेंद्र सहवाग, हैमिल्टन मसाकाद्जा, कामरान अकमल, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, डेवोन कॉन्वे और वेन मेडसन के नाम लगातार सबसे अधिक टी20 मैचों में पचासे जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज था। इन सभी बल्लेबाजों ने लगातार 5 टी20 मैचों में पचासे जड़े थे।
बता दें कि, रियान पराग की कप्तानी में असम को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2023 में 8 में से 6 मुकाबलों में जीत मिली है। उनकी टीम को अब तक बिहार, सर्विसेज, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, केरल और बंगाल के खिलाफ जीत हासिल हुई है, जबकि ओडिशा और चंडीगढ़ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। पराग ने ओडिशा के खिलाफ खेले गए मैच में छोड़कर अगले सभी लगातार सातों मुकाबलों में अर्धशतक जड़े हैं। ओडिशा के खिलाफ उन्होंने 19 गेंदों पर 45 रन बनाए थे।
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2023 में ऐसा रहा है रियान पराग का प्रदर्शन:
रियान पराग ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2023 में अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 122.50 की औसत से 490 रन बनाए हैं। वह अब तक 4 पारियों में नाबाद भी रहे हैं। यह भी बता दें कि, पराग इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस टूर्नामेंट में 11 विकेट भी चटकाए हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.