Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

SA vs NED Dream11 Prediction, Fantasy Prediction, World Cup 2023 मैच 15, कप्तान किसे चुनें, प्लेइंग 11

From stunning victories to unforgettable moments, get the inside scoop on every major story in the sports world.
Published at :October 17, 2023 at 12:00 PM
Modified at :October 16, 2023 at 9:24 PM
Post Featured

SA vs NED के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) अब और अधिक रोमांचक हो गया है, क्योंकि क्रिकेट इतिहास की कुछ बेहतरीन टीमों को ऊपर उठने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। बता दें दो पूर्व विश्व विजेता इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का विश्व कप का सफर अभी तक कुछ खास अच्छा नहीं घटा है। लेकिन इन दोनों के अलावा अन्य टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को अभी तक हर एक टीम ने बरकरार रखा है।

बता दें इस टूर्नामेंट के 15वें मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम 17 अक्टूबर (मंगलवार) को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में नीदरलैंड से भिड़ेगा। जैसा की आप जानते होंगे प्रोटियाज ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दोनों को बड़े अंतर से हराया है और इस मैच को भी जीतने के प्रबल दावेदार हैं।

SA vs NED: मैच डिटेल्स

मैच: दक्षिण अफ्रीका (SA) बनाम नीदरलैंड (NED), मैच 15, ICC पुरुष वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023

मैच की तारीख: 17 अक्टूबर, 2023

समय: दोपहर 2:00 बजे प्रथम

स्थान: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

SA vs NED: हेड-टू-हेड

इन दोनों टीमों ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं। जिसमें छह जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका का दबदबा रहा है, वहीं एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ है। जबकि नीदरलैंड्स ने अब तक कोई मैच नहीं जीता है।

SA vs NED: मौसम रिपोर्ट

बता दें मंगलवार को धर्मशाला में बारिश की 60 फीसदी संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और नमी का स्तर 75 प्रतिशत रहेगा। जबकि हवा की गति 10 किमी/घंटा होगी।

SA vs NED: पिच रिपोर्ट

धर्मशाला की पिच शुरू ज्यादातर तेज गेंदबाजों को मदद करती है, क्योंकि यहां बादल छाए रहते हैं। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा। वहीं छोटी बाउंड्री की वजह से इस पित पर एक बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है।

SA vs NED: संभावित प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी

नीदरलैंड: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

SA vs NED मैच की Dream11:

SA vs NED Dream11 CWC 2023 Team 1
SA vs NED Dream11

विकेटकीपर: Quinton de Kock, Heinrich Klaasen

बल्लेबाज: Temba Bavuma, Rassie van der Dussen

ऑलराउंडर: Aiden Markram, Bas de Leede, Marco Jansen, Colin Ackermann

गेंदबाज: Kagiso Rabada, Lungi Ngidi, Logan van Beek

कप्तान की पहली पसंद: Quinton de Kock || कप्तान दूसरी पसंद: Temba Bavuma

उप-कप्तान पहली पसंद: Bas de Leede || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Marco Jansen

SA vs NED: ड्रीम11 प्रिडिक्शन- कौन जीतेगा?

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय काफी अच्छे फॉर्म में मौजूद है और हर मैच में विपक्षी टीम पर उनका दबदबा साफ देखने को मिल रहा है। लेकिन नीदरलैंड की टीम को भी हल्के में नहीं आंकना चाहिए, जैसा की आपको याद होगा इस टीम ने ही दक्षिण अफ्रीका को 2022 के टी20 विश्व कप में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। इसलिए एक तरफ जहां नीदरलैंड उस नतीजे को फिर से दोहराना चाहेगा, वहीं दूसरी तरफ अफ्रीका अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने के इरादे से उतरेगा। हालांकि पिछले कुछ मैचों में दक्षिण अफ्रीका के फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि, इस मैच में वो नीदरलैंड पर भारी पड़ेंगे।

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.

Latest News
Advertisement