Asian Games 2023: नेपाल के खिलाफ राष्ट्रगान के समय फूट-फूटकर रोने लगे Sai Kishore, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला वीडियो
साई किशोर ने डेब्यू मैच में चटकाया बड़ा विकेट।
एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय टीम ने जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत की है। बता दें क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रन से हराकर, अब टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करने हुए यशस्वी जायसवाल के शतक की बदौलत 202 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जिसके जवाब में नेपाल 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सका।
भारत के लिए विकेटकीपर जितेश शर्मा और तमिलनाडु के स्पिनर रविश्रीनिवास साई किशोर (Sai Kishore) ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। जितेश शर्मा और साई किशोर ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इसके चलते उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली। इन दोनों ही खिलाड़ियों के लिए ये मैच काफी बड़ा था और इसकी साफ झलक देखने को भी मिली। बता दें 26 वर्षीय युवा स्पिनर साई किशोर को नेशनल एंथम के दौरान भावुक होते हुए देखा गया।
Asian Games: नेशनल एंथम के समय Sai Kishore हुए भावुक
दरअसल, मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों का नेशनल एंथम हुआ था। जब भारत का नेशनल एंथम बजा तो साई किशोर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और फूट-फूटकर रोने लगे। लेकिन बाद में उन्होंने खुद को किसी तरह से संभाला, कई मायनों में आज का दिन और वो पल साई के लिए बड़ा था। हालांकि, अब साई किशोर का वो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
साई किशोर का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू रहा शानदार
डेब्यू मैच में साई किशोर को बल्लेबाजी करने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। साई ने खतरनाक दिख रही नेपाल टीम के खिलाफ किफायती गेंदबाजी की और अपने कोटे के चार ओवर पूरे करते हुए केवल 25 रन दिए। इस दौरान उन्होंने एक बल्लेबाज को बाहर का रास्ता भी दिखाया और डेब्यू मैच में ही सफलता हासिल की। उन्होंने भारतीय पारी के 9वें ओवर में इन फॉर्म बल्लेबाज भुर्तुल को अपना शिकार बनाया था।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार