khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

Shubman Gill को लेकर सामने आई बड़ी खबर, World Cup के महामुकाबले में खेलने पर लटकी तलवार

Subhajit ChakrabortySubhajit Chakraborty
October 10 2023
Shubman Gill को लेकर सामने आई बड़ी खबर, World Cup के महामुकाबले में खेलने पर लटकी तलवार

शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भी नहीं खेल पाए थे।

टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बता दें भारतीय ओपनर अब अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। दरअसल, अचानक गिरते प्लेटलेट्स के चलते गिल को चेन्नई के अस्पताल में एडमिट किया गया था। हालांकि, अब समाचार एजेंसी PTI ने BCCI सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि गिल की तबीयत पहले के मुकाबले ठीक है, जिस वजह से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह होटल वापस आ गए हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले और चेन्नई पहुंचने के बाद ही शुभमन गिल को डेंगू ने जकड़ लिया था।

इसके बाद से ही वो टीम इंडिया से दूर है और ठीक होने का प्रयास कर रहे हैं। जैसा की आप जानते होंगे की गिल ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पहला मैच नहीं खेला। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ भी वो नहीं खेलेंगे ये भी तय हो गया। लेकिन सबसे बड़ा चिंता का विषय भारतीय टीम के लिए ये है कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद, गिल डिस्चार्ज तो हो गए हैं। लेकिन अचानक बिगड़ी तबीयत के कारण अब उनका 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की संभावना बहुत कम हो गई है।

Shubman Gill अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

डेंगू से जूझ रहे शुभमन गिल को उनके गिरे प्लेटलेट्स के चलते चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, भर्ती के कुछ घंटे बाद ही उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया। बता दें गिल डिस्चार्ज होकर सीधा होटल में लौट चुके हैं। वहीं अच्छी बात ये है कि उनके तबीयत में पहले के मुकाबले काफी सुधार भी है। लेकिन इन सब चीजों के चलते अब उनके उनके पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर सस्पेंस की तलवार लटक गई है। क्योंकि इस समय गिल की जैसी स्थिति है, उसे देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता की वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले फिट हो पाएंगे।

टीम इंडिया से बिछड़े Shubman Gill

बता दें कि चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच जीतकर, अब भारतीय टीम अपने दूसरे मैच के लिए दिल्ली पहुंच गई है, भारत का सामना अब अफगानिस्तान से होगा। लेकिन, बिगड़ी सेहत के चलते गिल को चेन्नई में ही BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में रुकना पड़ा है। हालांकि, उम्मीद ये जताई जा रही थी कि वो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन इस समय उनकी तबीयत को लेकर जिस तरह की खबरें सामने आई है, उससे काफी हद तक साफ हो गया है की वो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से भी चूक जाएंगे।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.