World Cup 2023 में अब टॉप 7 के लिए होगी लड़ाई, चैंपियंस ट्रॉफी के चलते इन टीमों की बढ़ी मुश्किलें

पाकिस्तान के साथ 7 टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगी।
विश्व कप (World Cup 2023) में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पर आने के लिए लीग स्टेज समाप्त होने के बाद अंक तालिका में टॉप 4 में रहना जरुरी रहेगा। लेकिन अब कई सारी टीमें टॉप 4 में आने के लिए नहीं बल्कि कम से कम टॉप 7 में जगह बनाने के लिए लड़ाई करती हुई दिखेंगी। दरअसल, 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सीधे क्वालीफाई करने के लिए विश्व कप 2023 के अंक तालिका में टॉप 7 में रहना आवश्यक है।
चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें लेंगी हिस्सा:
आईसीसी की ओर से इस बात की पुष्टि पहले भी हो चुकी है कि 2023 में पाकिस्तान में आयोजित होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफिकेशन की प्रक्रिया विश्व कप 2023 से होकर गुजरेगी। इस टूर्नामेंट में अंक तालिका में टॉप 7 में जगह बनाने वाली टीमों को सीधे क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा, जबकि एक टीम को क्वालिफिकेशन की प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। बता दें कि, उस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से मिली खबर के मुताबिक साल 2021 में आईसीसी द्वारा 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए क्वालिफिकेशन की प्रक्रिया निर्धारित कर दिया गया था। इस खबर की पुष्टि तब भी हुई थी जब शाकिब अल हसन ने एक इंटरव्यू में यह कहा था कि वह विश्व कप 2023 के अंक तालिका में कम से कम टॉप 7 में जगह बनाने की ओर देखेंगे।
साल 2021 में आईसीसी ने 2024 से 2031 के चक्र के लिए 8 आईसीसी पुरुष टूर्नामेंट्स की घोषणा की थी, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी को एक बार फिर से वापस लाया गया था। इस चक्र के बीच दो बार (2025 में और 2029 में) चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट होंगे। बता दें कि, आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था, जब पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में भारत को हराया खिताब पर कब्जा किया था।
World Cup 2023 में खराब प्रदर्शन के चलते इन टीमों की बढ़ी मुश्किलें:
आईसीसी द्वारा यह साफ कर दिया गया है कि विश्व कप 2023 के अंक तालिका में टॉप 7 में रहने वाली टीमों को सीधे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा। इस खबर ने जिंबॉब्वे, वेस्टइंडीज और आयरलैंड जैसी फुल नेशन टीमों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं, क्योंकि इन टीमों ने विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं किया था। इसी के चलते अब ये टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं बन पाएंगी।
गौरतलब हो कि, आईसीसी ने नवम्बर 2021 में पुरुषों और महिलाओं के लिए कई ग्लोबल इवेंट्स का खुलासा किया था, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के 2 संस्करण भी शामिल थे। ये टूर्नामेंट्स क्रमशः 2025 में और 2029 में होने वाले हैं। यह टूर्नामेंट 8 टीमों वाला होगा और इसमें 4-4 टीमों के दो अलग-अलग ग्रुप होंगे। ग्रुप स्टेज के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी भी इसी फॉर्मेट में खेला जाएगा।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल