Asian Games 2023: भारत के लिए दो धाकड़ खिलाड़ियों ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू, एक है विकेटकीपर तो दूसरा बॉलर
ये दोनों ही खिलाड़ी IPL में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं।
एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वार्टरफाइनल मुकाबला भारत और नेपाल के बीच हांगझू में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और ऑलराउंडर रविश्रीनिवासन साई किशोर ने अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया है।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और नेपाल को पहले गेंदबाजी करने को कहा है। जहां एक और नेपाल की ओर से कई सारे अनुभव भी खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा है तो वहीं दूसरी ओर भारत के लिए सभी खिलाड़ी कम अनुभवी हैं।
Asian Games: जितेश शर्मा और साई किशोर ने किया टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू:
गौरतलब हो कि, एशियन गेम्स 2023 के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में विकेटकीपर के रूप में बड़ौदा के जितेश शर्मा और पंजाब के प्रभसिमरन सिंह को जगह मिली थी। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने जितेश शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका दिया है। बता दें कि, जितेश ने आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था।
दूसरी ओर तमिलनाडु के ऑलराउंडर रविश्रीनिवासन साई किशोर को भी पहली बार भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है और उन्हें भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है। बता दें कि, साई किशोर ने पिछले कई सालों से घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से काफी धमाल मचाया है।
साई किशोर पिछले दो सालों से आईपीएल में गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े हुए हैं। वह अब तक कुल 5 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं। अब साई किशोर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़नी होगी और टीम मैनेजमेंट के भरोसे को जीतना होगा।
खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती 6 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 63 रन बना लिए हैं। इस दौरान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 19 गेंद पर 44 और ऋतुराज गायकवाड़ 17 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात