Asian Games 2023: भारत के लिए दो धाकड़ खिलाड़ियों ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू, एक है विकेटकीपर तो दूसरा बॉलर

ये दोनों ही खिलाड़ी IPL में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं।
एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वार्टरफाइनल मुकाबला भारत और नेपाल के बीच हांगझू में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और ऑलराउंडर रविश्रीनिवासन साई किशोर ने अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया है।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और नेपाल को पहले गेंदबाजी करने को कहा है। जहां एक और नेपाल की ओर से कई सारे अनुभव भी खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा है तो वहीं दूसरी ओर भारत के लिए सभी खिलाड़ी कम अनुभवी हैं।
Asian Games: जितेश शर्मा और साई किशोर ने किया टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू:
गौरतलब हो कि, एशियन गेम्स 2023 के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में विकेटकीपर के रूप में बड़ौदा के जितेश शर्मा और पंजाब के प्रभसिमरन सिंह को जगह मिली थी। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने जितेश शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका दिया है। बता दें कि, जितेश ने आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था।
दूसरी ओर तमिलनाडु के ऑलराउंडर रविश्रीनिवासन साई किशोर को भी पहली बार भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है और उन्हें भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है। बता दें कि, साई किशोर ने पिछले कई सालों से घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से काफी धमाल मचाया है।
साई किशोर पिछले दो सालों से आईपीएल में गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े हुए हैं। वह अब तक कुल 5 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं। अब साई किशोर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़नी होगी और टीम मैनेजमेंट के भरोसे को जीतना होगा।
खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती 6 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 63 रन बना लिए हैं। इस दौरान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल 19 गेंद पर 44 और ऋतुराज गायकवाड़ 17 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल