Hardik Pandya की फिटनेस को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, इस अहम मुकाबले में करेंगे वापसी

हार्दिक विश्व कप 2023 में भारत के आखिरी दो मैच नहीं खेल पाए हैं।
भारत के स्टार ऑलराउंडर और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल होने के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मुकाबले में चोटिल होने के बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था, जिसके चलते वह आगामी मुकाबलों से बाहर हो गए थे। अब श्रीलंका के खिलाफ आगामी मुकाबले में उनके खेलने को लेकर बड़ा अपडेट आया है।
गौरतलब हो कि, हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान लिटन दास का एक स्ट्रेट ड्राइव रोकते समय पैरों की एड़ियां मुड़ने के चलते चोटिल हो गए थे। इसके चलते उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा था और वह फिर गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने नहीं आए थे।
हालांकि, उस समय टीम मैनेजमेंट की ओर से यह खबर मिली थी कि उनकी चोट अधिक गंभीर नहीं है, लेकिन वह रिकवरी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में अनुपस्थित रहेंगे। इसके बाद यह खबर आई थी कि वह इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले आगामी मुकाबलों में अनुपस्थित रहेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर को खेले जाने वाले मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि वह लीग स्टेज के मुकाबलों में खेलते हुए नहीं दिख पाएंगे।
बता दें कि, वर्तमान समय में भारतीय टीम के डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है और वह रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। टीम मैनेजमेंट उनको लेकर किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहती है, इसीलिए उन्हें पर्याप्त आराम देना चाहती है, ताकि वह पूरी तरह से रिकवर होकर वापस आ सके। भारतीय टीम के लिए नॉकआउट मैचों में पांड्या की उपस्थिति बहुत ही आवश्यक है।
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले Hardik Pandya को लेकर सामने आया यह अपडेट:
श्रीलंका के खिलाफ मुम्बई में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले यह अपडेट आई है कि हार्दिक पांड्या उस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे, लेकिन वह उस मैच को खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के साथ-साथ लीग स्टेज के किसी भी मैच में खेलते हुए नहीं दिख पाएंगे। हालांकि, टीम मैनेजमेंट की ओर से अब तक यह साफ नहीं किया गया है कि वह कब तक मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।
विश्व कप 2023 में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में संतुलन बनाने का काम करते हैं। वह इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मुक़ाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से 11 रन बनाए हैं और गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए हैं।
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल