Virat Kohli ने World Cup में अपने नाम किया स्पेशल रिकॉर्ड, अनिल कुंबले और कपिल देव को पछाड़ा

Virat Kohli इस बार अपना चौथा वनडे विश्व कप खेल रहे हैं।
टीम इंडिया ने अपने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) अभियान की शुरुआत चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले के साथ की है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, टॉस जीतने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। बता दें मैच के पहले ही ओवर में ऑलराउंडर मिशेल मार्श को, भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आउट कर दिया। मार्श 6 गेंदों पर शून्य पर आउट हुए।
यह विकेट भले ही बुमराह ने निकाला, लेकिन भारत को पहली सफलता दिलाने में विराट कोहली (Virat Kohli) का योगदान बहुत बड़ा था, क्योंकि उन्होंने अपनी बायीं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। बता दें जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मार्श के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और विराट कोहली ने एक अविश्वसनीय कैच पकड़कर ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका दिया। इस कैच के साथ ही विराट कोहली विश्व कप आयोजनों में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारत के अग्रणी फील्डर बन गए हैं। मार्श का कैच टूर्नामेंट में अग्रणी क्षेत्ररक्षक बनने वाले कोहली का 15वां कैच था।
Virat Kohli ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें मिशेल मार्श का कैच पकड़ते ही, विराट कोहली विश्व कप आयोजनों में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारत के टॉप फील्डर बन गए हैं। ये कैच उनका 15वां कैच था। इस कैच के साथ ही विराट ने दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। विश्व कप के 18 मैचों में अनिल कुंबले के नाम 14 कैच थे।
कुंबले भारत के बेहतरीन आउटफील्डरों में से एक थे और उन्होंने अपने तीन विश्व कप अभियानों में टीम इंडिया के लिए कई यादगार कैच लपके। विराट कोहली अब 27 मैचों में 15 कैच के साथ टॉप पर हैं। वहीं कपिल देव और सचिन तेंदुलकर 12 कैच के साथ इस सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
कुल मिलाकर सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग नंबर-1 फील्डर हैं। रिकी पोंटिंग ने अपने पांच विश्व कप अभियानों में कुल 28 कैच लिए लपके। वहीं जो रूट 18 मैचों में 20 कैच के साथ दूसरे स्थान पर हैं। श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले टॉप फील्डर हैं। जयवर्धने ने अपने करियर में 218 कैच पकड़े।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वनडे करियर में अब तक कुल 146 कैच पकड़े हैं। बता दें चेन्नई में 20 ओवर के अंदर ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिर गए हैं। दूसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ डेविड वार्नर (41) ने 69 रन की अच्छी साझेदारी की, इसके बाद कुलदीप यादव ने वॉर्नर को आउट कर दिया।
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?