IND vs BAN: Virat Kohli ने शतक ठोक लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन के विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त करने से अब महज एक कदम दूर

बांग्लादेश के खिलाफ Virat Kohli ने शानदार शतक जड़कर भारत को जीत दिलाई।
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 17वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच (IND vs BAN) पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 7 विकेट से जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) (97 गेंदों पर 103* रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शतकीय पारी खेलकर कोहली ने इस मैच में दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की है।
सबसे पहले मैच के बारे में बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 257 रन बनाए थे और भारत के सामने 258 रनों का लक्ष्य रखा था। 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली की 103* रनों की शानदार पारी की बदौलत 43.3 ओवरों में 7 विकेट से जीत हासिल की।
विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का 48वां शतक जड़ा। वनडे क्रिकेट में रन चेज के दौरान यह उनका 27वां शतक और सफल रन चेज के दौरान 23वां शतक था। बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मुकाबले में 103* रनों की शानदार पारी खेलकर वह न सिर्फ प्लेयर ऑफ द मैच बने, बल्कि दो बड़ी उपलब्धियां भी अपने नाम की।
IND vs BAN: विराट कोहली ने इस मुकाबले में हासिल की तीन बड़ी उपलब्धियां
गौरतलब हो कि, विराट कोहली ने इस मुकाबले में मात्र 77 रन बनाते ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 26,000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 567 पारियों में यह कारनामा किया है। इसी के साथ अब वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 26,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर आ गए हैं।
यह भी बता दें कि, कोहली ने इस मुकाबले में अपने विश्व कप करियर का तीसरा शतक जड़ा। हालांकि, उन्होंने पहली बार रन चेज के दौरान कोई शतक लगाया है और उनके इस शतक ने भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया। इससे पहले उन्होंने विश्व कप में दो शतक पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए लगाए थे।
भारतीय अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने विश्व कप करियर का पहला शतक 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में लगाया था। उस मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 100* रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरा शतक 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में पहली पारी में लगाया था। अब जाकर उन्होंने रन चेज के दौरान शतक लगाने की उपलब्धि हासिल की है।
Virat Kohli ने महेला जयवर्धने को पछाड़ा
इस मैच से पहले विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। लेकिन इस मैच में शतकीय पारी खेलने के बाद, उन्होंने महान श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पछाड़ दिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। बता दें जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए 1997 से 2015 तक 652 मैचों में 25,957 रन बनाए थे।इस शतक के साथ, कोहली के अब 511 मैचों में 53.99 की औसत और 78 शतकों के साथ 26,026 रन हो गए हैं।
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 48वें मैच के बाद, DC vs KKR
- CHE vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PKL 12 के ऑक्शन की डेट आई सामने! अगले महीने की इस तारीख को लग सकती है खिलाड़ियों पर बोली
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 47वें मैच के बाद, RR vs GT