Asian Games 2023: भारतीय विमेंस कबड्डी टीम ने थाइलैंड को हराकर सेमीफाइनल का टिकट किया पक्का, पाकिस्तान से टकराएगी मेंस टीम
टीम इंडिया के लिए रेडर्स और डिफेंडर्स दोनों ने बेहतरीन खेल दिखाया।
एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया ने अपने आखिरी लीग मैच में थाइलैंड को 54-22 से बुरी तरह हराया और इसके साथ ही सेमीफाइनल में भी जगह बना ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में अब विमेंस टीम का मुकाबला नेपाल से होगा क्योंकि टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर रही है और इसी वजह से उनका सामना अब नेपाल की टीम से होगा।
भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में पुष्पा राणा, निधि शर्मा, पूजा हथवाला और साक्षी कुमारी जैसी प्लेयर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पुष्पा राणा का परफॉर्मेंस सबसे ज्यादा अच्छा रहा। उन्होंने रेडिंग के अलावा डिफेंस में भी बेहतरीन खेल दिखाया। भारतीय टीम ने पहली ही रेड में प्वॉइंट लाकर अच्छी शुरुआत की। पुष्पा राणा ने भी अपनी पहली ही रेड में प्वॉइंट लिया। साक्षी कुमारी और प्रियंका पलानिया ने डिफेंस में बेहतरीन खेल दिखाया। थाइलैंड ने तीसरे मिनट में जाकर अपना खाता खोला। हालांकि इसके तुरंत बाद भारतीय टीम ने थाइलैंड को ऑल आउट कर दिया और 8-2 की बड़ी बढ़त बना ली।
पहले हाफ में पूजा हथवाला और पुष्पा राणा लगातार रेडिंग में प्वाइंट लाती रहीं और इसी वजह से टीम इंडिया की बढ़त कायम रही। राइट रेडर निधि शर्मा ने भी रेडिंग में बेहतरीन योगदान दिया। 10वें मिनट में भारत ने थाइलैंड को दूसरी बार ऑल आउट किया। पहले हाफ में स्कोर 32-9 से भारत के पक्ष में रहा।
दूसरे हाफ में डिफेंडर्स ने दिखाया दमखम
दूसरे हाफ में थाइलैंड की रेडर ने एक ही रेड में दो प्वॉइंट लाकर टीम की शुरुआत अच्छी कराई। इसके बाद 20वें मिनट में थाई रेडर ने एक और सुपर रेड किया और भारतीय डिफेंस को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया। टीम इंडिया के डिफेंस में यहां पर कमजोरी दिखी। हालांकि रेडर्स लगातार प्वॉइंट्स लाती रहीं और इसी वजह से थाइलैंड को वापसी का मौका नहीं मिला। 25वें मिनट में भारत ने थाईलैंड टीम को एक और ऑल आउट दे दिया और अपनी जीत सुनिश्चित कर ली।
भारतीय टीम के अलावा और भी कई मुकाबले खेले गए। आइए जानते हैं उन मैचों का नतीजा क्या रहा ?
Asian Games: विमेंस टीम के मैच और रिजल्ट - 4 अक्टूबर 2023
ईरान vs बांग्लादेश
पिछली बार की गोल्ड मेडलिस्ट ईरान ने बांग्लादेश को 54-16 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ईरान ने अपने सभी मुकाबले जीते और अपने ग्रुप में टॉप पर रही।
मेंस टीम के मैच और रिजल्ट - 4 अक्टूबर 2023
भारत vs थाइलैंड
भारतीय टीम ने थाइलैंड को एकतरफा मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पाकिस्तान से सामना होगा। भारतीय टीम ने अपने ग्रुप में सभी मुकाबले जीते और टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अब टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा।
ईरान vs साउथ कोरिया
ईरान ने साउथ कोरिया को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। ईरान ने अपने ग्रुप में टॉप किया और एक भी मुकाबला नहीं हारे।
मलेशिया vs पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने मलेशिया को 58-35 के अंतर से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई।
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात