Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

ENG vs NZ: World Cup 2023 के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने मचाया गदर, हार का बदला लेते हुए उड़ाई इंग्लैंड की धज्जियां

Published at :October 6, 2023 at 2:36 AM
Modified at :October 6, 2023 at 2:51 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


ENG vs NZ के बीच विश्व कप का पहला मैच ही काफी शानदार रहा।

वनडे विश्व कप (World Cup 2023) का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें कीवी टीम ने 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की। इसी के साथ उन्होंने पिछले विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला भी लिया। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में अहम योगदान देने वाले युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (123* रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते हुए इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे, जिसमें जो रूट ने सर्वाधिक 77 रनों का योगदान दिया था।

बता दें कि, इस मैच में इंग्लैंड की ओर से रूट के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका। कप्तान जोस बटलर ने 43 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 33, डेविड मलान ने 14, हैरी ब्रूक ने 25, मोईन अली ने 11, लियाम लिविंगस्टन ने 20, सैम करन ने 14, क्रिस वोक्स ने 11, आदिल रशीद ने 15 और मार्क वुड ने 13 रनों का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज मैट हैनरी सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवरों में 48 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा, ग्लेन फिलिप्स और मिशेल सैंटनर के खाते में 2-2, जबकि रचिन रविन्द्र और ट्रेंट बोल्ट के खाते में 1-1 विकेट रहे।

न्यूजीलैंड ने 283 के टारगेट को मात्र 36.2 ओवरों में किया चेज:

283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज विल यंग (0) के रूप में पहला विकेट खो दिया। लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र के बीच दूसरे विकेट के लिए 211 गेंदों पर 273* रनों की नाबाद शानदार साझेदारी हुई। इसी के चलते न्यूजीलैंड ने 283 का टारगेट मात्र 36.2 ओवरों में ही चेज कर लिया। इस मुकाबले में कॉन्वे ने वनडे क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे किए। वह अपना 23वाँ वनडे मैच खेल रहे थे।

बता दें कि, कॉन्वे और रविंद्र ने विश्व कप इतिहास में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी की है। इससे पहले विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए न्यूजीलैंड की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड ली जर्मन और क्रिस हैरिस के नाम दर्ज था। इस जोड़ी ने विश्व कप 1996 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 168 रनों की साझेदारी की थी। हालांकि, कॉन्वे और रविंद्र की यह साझेदारी विश्व कप इतिहास में दूसरे विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

Latest News
Advertisement