Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

वनडे विश्व कप के टॉप चार मुकाबले जिसमें दोनों सलामी बल्लेबाजों ने लगाया है शतक

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :October 20, 2023 at 11:38 PM
Modified at :October 20, 2023 at 11:38 PM
Post Featured

इन बल्लेबाजों ने आपसी तालमेल का सही उदाहरण पेश किया है।

वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दोनों सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने शतक जड़ा। उन्होंने इस मुकाबले में विश्व कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप भी की। यह पहली बार हुआ है जब विश्व कप के किसी मैच में ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है। इस मुकाबले में मार्श ने 121 और वार्नर ने 163 रनों की जबरदस्त पारियाँ खेली।

बता दें कि, ऐसा चौथी बार हुआ है जब किसी विश्व कप मैच में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है। हालांकि, इससे पहले सिर्फ 2 ही सलामी जोड़ियां ऐसी रही हैं जो यह कारनामा कर चुकी हैं, जिसमें से एक सलामी जोड़ी ने एक ही विश्व कप टूर्नामेंट में दो बार ऐसा करके दिखाया है। यहां हम आपको वनडे विश्व कप इतिहास के उन 4 मुकाबलों के बारे में बताएंगे, जिसमें दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है।

इन वनडे विश्व कप मुकाबलों में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक बनाया:

4. Upul Tharanga (133) और Tilakaratne Dilshan (144) बनाम Zimbabwe, World Cup 2011:

विश्व कप 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पल्लेकेले में खेले गए ग्रुप स्टेज के मुकाबले में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने शतक जड़ा था। यह पहली बार था जब विश्व कप के किसी मैच में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था। उस मुकाबले थरंगा ने 111 गेंदों पर 133 और दिलशान ने 131 गेंदों पर 144 रन बनाए थे।

दोनों श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाजों के बीच 282 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी, जो विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप भी है। उस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 327 रन बनाए थे और जिम्बाब्वे को 188 रनों पर आलआउट करके 139 रनों से जीत भी हासिल की थी।

3. Upul Tharanga Tharanga (102) और Tilakaratne Dilshan (108) बनाम Eng, World Cup 2011:

2011 के विश्व कप में ही श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाजों उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने एक बार फिर से एक ही मुकाबले में शतक जड़ने का कारनामा किया। इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में खेले गए चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में थरंगा ने 122 गेंदों पर 102* और दिलशान ने 115 गेंदों पर 108* रन बनाए थे। दोनों के बीच 231* रनों की नाबाद ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी, जिसके चलते श्रीलंका को 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 63 गेंदें शेष रहते हुए 10 विकेट से बड़ी जीत मिली थी।

2. KL Rahul (111) और Rohit Sharma (103) बनाम Sri Lanka, World Cup 2019:

विश्व कप 2019 में श्रीलंका के खिलाफ लीड्स में खेले गए मुकाबले में भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शतक जड़ा था। जहाँ एक ओर रोहित 94 गेंदों पर 103 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे, तो वहीं दूसरी ओर राहुल ने भी 118 गेंद पर 111 रन बनाए थे। दोनों ने मिलकर 189 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की थी। उस मुकाबले में श्रीलंका द्वारा दिए गए 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 39 गेंदें शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत हासिल हुई थी।

1. David Warner (109) और Mitchell Marsh (121) बनाम Pakistan, World Cup 2023:

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दोनों सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने शतक जड़ा। उन्होंने इस मुकाबले में 259 रनों की ओपनिंग पार्टनशिप भी किया। यह विश्व कप इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप भी रही।

इस मुकाबले में जहां एक ओर मिशेल मार्श 108 गेंदों पर 10 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 121 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए, तो वहीं दूसरी ओर डेविड वॉर्नर ने भी 124 गेंदों पर 14 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 163 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों की इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 367 रन बनाए।

Neetish Kumar Mishra
Neetish Kumar Mishra

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement