WWE Crown Jewel 2023: मैच कार्ड, प्रिडिक्शन, लाइव टेलीकास्ट और टाइमिंग डिटेल्स

इस इवेंट में कई शानदार मैच हमें देखने को मिलेंगे।
WWE का एक और बड़ा और शानदार इवेंट WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) बहुत जल्द धूम मचाने वाला है। ये इवेंट विशेष रूप से खास इसलिए भी है, क्योंकि इसमें हर वर्ष कई बढ़िया मैच हमें देखने को मिलते हैं। इस बार भी WWE इस इवेंट के लिए कुछ दिलचस्प और रोमांचक मैचों को बुक करेगी। जिस वजह से जैसे-जैसे इवेंट की उलटी गिनती शुरू हो रही है, ठीक वैसे-वैसे प्रशंसकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको इस इवेंट के मैच कार्ड और उनसे जुड़ी प्रिडिक्शन, साथ ही प्रसारण संबंधी जानकारियों के बारे में बताते हैं।
Crown Jewel 2023 मैच कार्ड:
विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप मैच: सैथ रॉलिन्स बनाम ड्रू मैकइंटायर
फास्टलेन 2023 में, सैथ रॉलिन्स ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने एक यादगार विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप मुकाबले में शिंस्के नाकामुरा पर जीत हासिल की, यह मैच उस इवेंट का मेन इवेंट मैच था। शिंस्के को मात देने के बाद अब रॉलिन्स के सामने अगली बड़ी चुनौती ड्रू मैकइंटायर की है, जिन्हें लेकर इस समय कयास ये लगाए जा रहे हैं कि वो बहुत जल्द हील टर्न लेंगे।
इस मैच को लेकर प्रशंसकों के अंदर बहुत उत्साह है, क्योंकि मैकइंटायर पूर्व WWE चैंपियन हैं और उन्हें हराना रॉलिन्स के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
महिला विश्व चैंपियनशिप मैच: रिया रिप्ले बनाम निया जैक्स बनाम शायना बैजलर बनाम रकेल रोड्रिगेज बनाम जोए स्टार्क
जब से निया जैक्स की WWE में वापसी हुई है, तब से विमेंस डिविजन में उथल-पुथल मच गई है। जैक्स ने वापसी करते ही रिया और रकेल को सबसे पहले अपना शिकार बनाया और फिर शायना, जोए को भी नहीं बख्शा। इसके बाद से हर कोई न सिर्फ निया जैक्स से बदला लेना चाहता है, बल्कि रिया को भी अपना निशाना बना रहा है, क्योंकि वो महिला विश्व चैंपियन हैं। जिसके चलते अब क्राउन ज्वेल के लिए एक बड़े मैच का ऐलान हुआ है, इस मैच में रिया अपने चैंपियनशिप का बचाव चार विमेंस सुपरस्टार्स के खिलाफ करेंगी।
प्रिडिक्टेड मैच
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच: रोमन रेंस बनाम एलए नाइट
मौजूदा WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने 13 अक्टूबर, 2023 को स्मैकडाउन के एपिसोड में WWE में वापसी की। रोमन के वापसी करते ही एलए नाइट ने उनके सेगमेंट में खलल डाला और उन्हें एक मैच के लिए चुनौती दी। हालांकि अभी तक उनके मैच की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन जिस तरह से एपिसोड के मेन इवेंट में रोमन ने एक स्पियर से नाइट पर हमला किया उससे काफी हद तक साफ होता है कि, एलए नाइट और रोमन रेंस के बीच हमें बहुत जल्द एक मैच देखने को मिल सकता है।
इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच: जॉनी गार्गानो बनाम गुंथर
जॉनी गार्गानो ने WWE रॉ के 2 अक्टूबर एपिसोड में लंबे समय बाद वापसी की और अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर टॉमासो सिआम्पा का साथ दिया। सिआम्पा की मदद करते हुए उन्होंने न सिर्फ इम्पेरियम पर हमला किया, बल्कि उनके निशाने पर भी आ गए। जिसके बाद संभावना इस बात की है कि जॉनी गार्गानो हमें गुंथर के खिलाफ क्राउन ज्वेल में एक चैंपियनशिप मैच में नजर आ सकते हैं।
यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच: रे मिस्टीरियो बनाम लोगान पॉल
रेसलिंग में लोकप्रिय स्टार्स के शामिल होने से मनोरंजन का तड़का लगता है और फैंस को भी देखने में और ज्यादा मजा आता है। WWE इतिहास में हमने कई बार देखा है जब कुछ लोकप्रिय स्टार्स ने आकर हमें कुछ यादगार पल दिए हैं। इस बार क्राउन ज्वेल में भी ऐसा कुछ हमें देखने को मिल सकता है। दरअसल, मुक्केबाज और लोकप्रिय स्टार्स में से एक लोगान पॉल ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रे मिस्टेरियो को एक चैंपियनशिप मैच के लिए चुनौती दी है। अगर ये मैच हुआ तो हमें कई शानदार मुव्स और हाई फ्लाइंग एक्शन देखने को मिलेगा।
WWE Crown Jewel टेलीकास्ट डिटेल्स
WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2023 का भारत में रविवार 5 नवंबर, 2023 को भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे सीधा प्रसारण किया जाएगा। आप टीवी पर सोनी टेन 1 और सोनी टेन 1 एचडी प्रसारण चैनलों पर लाइव एक्शन देख सकते हैं। जबकि इस पे-पर-व्यू को सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर मुफ्त में ऑनलाइन देखा जा सकता है। प्रीमियम उपयोगकर्ताओं के लिए, इसे WWE नेटवर्क पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं WWE सोनी टेन 3 पर विशेष रूप से हिंदी कमेंट्री स्ट्रीम किया जाता है, तो हिंदी भाषी लोग आसानी से इस रोमांचक इवेंट का लुत्फ उठा सकते हैं।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी