Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

वनडे विश्व कप में हर देश के लिए पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :November 9, 2023 at 6:29 PM
Modified at :January 14, 2024 at 1:02 AM
Post Featured

इंग्लैंड के बल्लेबाज डेनिस एमिस वनडे विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे।

आईसीसी क्रिकेट वनडे विश्व कप (ODI World Cup) का पहला संस्करण 1975 में इंग्लैंड में आयोजित हुआ था, जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। इसके बाद 1996 विश्व कप में पहली बार 12 टीमों ने और फिर 2007 के संस्करण में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा, 2011 और 2015 के विश्व कप संस्करण में 14 टीमों ने हिस्सा लिया था, जबकि 2019 और 2023 के विश्व कप में 10 टीमों ने भाग लिया। उम्मीद है कि 2027 में आयोजित होने वाले अगले विश्व कप में 14 टीमें हिस्सा लेंगी।

पिछले कुछ वर्षों में कुछ नई टीमों ने भी इस टूर्नामेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया अब तक पांच खिताबों के साथ विश्व कप इतिहास की सबसे सफल टीम है। इस टूर्नामेंट में अब तक कई बेहतरीन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है, जिनमें से कुछ ने इतिहास रचा और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अपने देश के लिए शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। यहां हम उन खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने-अपने देश के लिए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में पहला शतक लगाया है।

इन बल्लेबाजों ने अपने देश के लिए वनडे विश्व कप में सबसे पहले लगाया है शतक:

1. England – Dennis Amiss (1975):

इंग्लैंड के डेनिस एमिस ना सिर्फ अपने देश के लिए बल्कि विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने 1975 में अपने पहले विश्व कप मैच में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में 147 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 137 रन बनाए थे। उस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 334/4 रन बनाए थे। जवाब में उतरी भारतीय टीम सिर्फ 132/3 का स्कोर ही बना सकी थी, जिसके चलते उन्हें 202 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

2. New Zealand – Glenn Turner (1975):

न्यूजीलैंड के ग्लेन टर्नर ने विश्व कप 1975 में 2 शतक लगाए थे। उन्होंने अपना पहला शतक ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ बर्मिंघम में लगाया था। इसी के साथ वह न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे। टर्नर ने उस मुकाबले में 201 गेंदों में 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 171* रन बनाए थे, जिसके चलते न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हर 309/5 का स्कोर बनाया था और पूर्वी अफ्रीका को 128/8 पर रोककर 181 रनों से जीत हासिल की थी।

3. Australia – Alan Turner (1975):

एलन टर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने विश्व कप 1975 में ओवल में श्रीलंका के खिलाफ 113 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाए थे, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328/5 रन बनाए। जवाब में उतरी श्रीलंका ने सिर्फ 276/4 रन बनाए थे और उन्हें 52 रनों से हार का सामना करना पड़ा रहा।

4. West Indies – Clive Lloyd (1975):

वेस्टइंडीज के विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज तत्कालीन कप्तान क्लाइव लॉयड थे। उन्होंने विश्व कप 1975 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में 85 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार 102 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसके चलते वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291/8 रन बनाए थे। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 274 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और वेस्टइंडीज ने 17 रनों से जीत हासिल करके अपना पहला विश्व कप खिताब जीता था।

5. Pakistan – Imran Khan (1983):

इमरान खान विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले एशियाई और पाकिस्तानी खिलाड़ी थे। उन्होंने 1983 विश्व कप के दौरान लीड्स में श्रीलंका के खिलाफ 133 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 102 रन बनाये थे। उस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235/7 का स्कोर बनाया था और श्रीलंका को 224 रनों पर आलआउट करके 11 रनों से जीत हासिल की।

6. India – Kapil Dev (1983):

तत्तकालीन कप्तान कपिल देव विश्व कप में भारत के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ टनब्रिज वेल्स में 138 गेंदों पर 16 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 175* रनों की शानदार पारी खेली थी। उस मुकाबले में कपिल देव उस समय बल्लेबाजी करने आए थे जब भारत का स्कोर 5/17 था। उनकी पारी के बाद भारत ने 266/8 का स्कोर बनाया और जिम्बाब्वे को 235 रनों पर आलआउट करके आउट करके 31 रनों से जीत हासिल की थी। यह भी बता दें कि, कपिल की 175 रनों की वह पारी भारत के लिए वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला शतक भी था।

7. Zimbabwe – David Houghton (1983):

जिम्बाब्वे ने 1983 विश्व कप में पहली बार विश्व कप में हिस्सा लिया था। उनकी ओर से विश्व कप में पहला शतक बनाने वाले बल्लेबाज डेविड हॉटन थे, जिन्होंने विश्व कप 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 243 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 137 गेंदों में 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 142 रन बनाए थे। हालांकि, जिम्बाब्वे की टीम 49.4 ओवरों में 239 रन पर ऑलआउट हो गई थी और उन्हें 3 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

8. South Africa – Gary Kirsten (1992):

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बैन से वापसी के बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपना पहला आईसीसी क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट 1992 में खेला था। उसी टूर्नामेंट में गैरी कर्स्टन यूएई के खिलाफ 159 गेंदों में 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 188* रनों की पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप में पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। उस मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 321/2 रन बनाए थे। जवाब में उतरी यूएई की टीम मात्र 152/8 रन ही बना सकी थी और दक्षिण अफ्रीका को 169 रनों से जीत हासिल हुई थी।

9. Sri Lanka – Aravinda de Silva (1996):

श्रीलंका के लिए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज अरविंद डी सिल्वा थे, जिन्होंने 1996 में कैंडी में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में केन्या के खिलाफ यह कारनामा किया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उस समय में विश्व कप का सबसे बड़ा स्कोर 398/5 बनाया था। डी सिल्वा ने 115 गेंदों में 14 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 145 रन बनाए। जवाब में केन्या की 254/7 का स्कोर बना सकी, जिसके चलते वह 144 रनों से यह मुकाबला हार गई।

10. Canada – John Davison (2003):

कनाडा ने अपना पहला आईसीसी क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट 1979 में और दूसरा विश्व कप 2003 में खेला था। जॉन डेविसन विश्व कप शतक बनाने वाले पहले कनाडाई बल्लेबाज थे, जो 2003 संस्करण में आया था। सेंचुरियन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की टीम 42.5 ओवर में सिर्फ 202 रन पर ऑलआउट हो गई। उस दौरान डेविसन ने 67 गेंदों में शतक लगाते हुए 76 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 111 रन बनाए। हालांकि, वेस्टइंडीज ने 20.3 ओवरों में 206/3 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया था।

11. Netherlands – Jan Feiko Kloppenburg (2003):

नीदरलैंड ने अपना पहला आईसीसी क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट 1996 में खेला था। हालांकि, 2003 के विश्व कप में फेइको क्लॉपेनबर्ग का शतक उनके लिए पहला विश्व कप शतक था। ब्लोमफोंटेन में नामीबिया के खिलाफ खेलते हुए नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314/4 का स्कोर बनाया था। इस दौरान क्लॉपेनबर्ग ने 142 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 121 रन बनाए थे। जवाब में उतरी नामीबिया 250 रन पर ऑलआउट हो गई थी और 64 रन से हार गई थी।

12. Ireland – Jeremy Bray (2007):

आयरलैंड ने अपना पहला विश्व कप टूर्नामेंट 2007 में खेला था। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले आयरिश बल्लेबाज जेरेमी ब्रे थे। उन्होंने किंग्स्टन में जिम्बाब्वे के खिलाफ 137 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 115* रन बनाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत आयरलैंड ने 221/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में उतरी जिम्बाब्वे की टीम भी 221 पर ऑलआउट हो गई थी और यह मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ था।

13. United Arab Emirates – Shaiman Anwar (2015):

यूएई ने अब तक 1996 और 2015 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दो संस्करण खेले हैं। उनके लिए विश्व कप में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज शैमन अनवर थे। उन्होंने ब्रिस्बेन में आयरलैंड के खिलाफ विश्व कप 2015 में 83 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 106 रन बनाए थे, जिसके चलते यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 278/9 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड ने 49.2 ओवर में 279/8 रन बनाकर मैच जीत लिया।

14. Scotland – Kyle Coetzer (2015):

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में स्कॉटलैंड के लिए शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज काइल कोएट्ज़र थे। उन्होंने विश्व कप 2015 के 27वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ नेल्सन में 134 गेंदों पर 17 चौकों और चार छक्कों की मदद से 156 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत स्कॉटलैंड ने पहली पारी में 318/8 रन बनाए थे। बांग्लादेश ने 48.1 ओवर में 322/4 रन बनाकर यह मैच जीत लिया था।

15. Bangladesh – Mahmudullah Riyad (2015):

बांग्लादेश ने अपना पहला विश्व कप 1999 में खेला था। महमुदुल्लाह रियाद बांग्लादेश के लिए विश्व कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे। महमूदुल्लाह ने विश्व कप 2015 के 33वें मैच में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में 138 गेंदों में 103 रन बनाए थे। इस मुकाबले में बांग्लादेश को 15 रनों से जीत मिली थी।

16. Afghanistan – Ibrahim Zadran (2023):

इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान के लिए विश्व कप में पहला शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने विश्व कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 143 गेंदों पर 8 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 129 रन बनाए, जिसके चलते अफगानिस्तान ने 292 रनों का लक्ष्य रखा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से जीत हासिल हुई थी।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Neetish Kumar Mishra
Neetish Kumar Mishra

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement