World Cup 2023 पर मंडराया दमघोंटू हवा का खतरा, बांग्लादेश के बाद श्रीलंका ने भी रद्द किया अपना प्रैक्टिस सेशन

दिल्ली का वायु प्रदूषण स्तर इस समय बेहद खराब है।
विश्व कप (World Cup 2023) में रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच एक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है। लेकिन इस मुकाबले पर वायु प्रदूषण का खतरा मंडरा रहा है। शनिवार को श्रीलंका की टीम को वायु प्रदूषण के चलते अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द करना पड़ा। उन्हें इस मैदान पर दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक प्रैक्टिस करना था।
गौरतलब हो कि, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में वायु प्रदूषण चरम पर है। इस दौरान एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार चला गया है, जिसके चलते दिल्ली में रहने वाले लोगों को सांस लेने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम को भी इसी के चलते अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी भी जाहिर की।
शुक्रवार को बांग्लादेश की टीम ने भी किया था प्रैक्टिस सेशन रद्द:
रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से खेले जाने वाले मुकाबले से पहले शुक्रवार को इस मैदान पर बांग्लादेश के खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करना था, लेकिन वायु प्रदूषण अधिक होने के चलते उन्होंने इस सेशन को रद्द कर दिया था। बांग्लादेश टीम के निदेशक खालिद महमूद ने प्रैक्टिस सेशन रद्द करने के बाद इस बात पर जानकारी दी।
खालिद महमूद ने शुक्रवार को मीडिया को दिए गए एक बयान में कहा था कि, “आज (शुक्रवार को) हमारा प्रैक्टिस सेशन था, लेकिन कल (गुरुवार) से ही एयर क्वालिटी बहुत ही खराब है, जिसके चलते हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। हमारे टीम के कुछ खिलाड़ियों को खांसी की भी शिकायत हो रही है।”
World Cup 2023 से बाहर हो चुकी है ये दोनों टीमें
बता दें कि, श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों के लिए यह मुकाबला विश्व कप 2023 के लिहाज से औपचारिकता मात्र है। दोनों ही टीम में अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। हालांकि, यह दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करना चाहेंगी, जिसके लिए उन्हें अंक तालिका में टॉप 7 में जगह बनाना आवश्यक है। दोनों ही टीम में अब तक साथ मुकाबला खेल चुकी हैं जिसमें श्रीलंका को दो और बांग्लादेश को सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- CSK vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PKL 12 के ऑक्शन की डेट आई सामने! अगले महीने की इस तारीख को लग सकती है खिलाड़ियों पर बोली
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 47वें मैच के बाद, RR vs GT
- DC vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 48, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज