WWE Survivor Series इतिहास के टॉप पांच सबसे बेहतरीन मैच

इन मैचों ने फैंस को काफी ज्यादा रोमांच और उत्साह प्रदान किया है।
WWE Survivor Series का इतिहास बहुत पुराना रहा है जो पिछले साढ़े 3 दशकों से लगातार फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। चूंकि ये साल के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग इवेंट्स में से एक होता है, इसलिए इसे हर बार दिलचस्प बनाने का प्रयास किया जाता है।
इस पीपीवी के इतिहास में चैंपियन बनाम चैंपियन, 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच और वॉर गेम्स भी बहुत जबरदस्त साबित होते आए हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आइए WWE Survivor Series के इतिहास के 5 सबसे बेहतरीन मुकाबलों पर एक नजर डालते हैं।
5. टीम WWE बनाम द अलायंस - WWE Survivor Series 2001
साल 2001 में WWE ने WCW को खरीद लिया था, वहीं इस स्टोरीलाइन में ECW, WCW के साथ आ गया था और इस जोड़ी को द अलायंस नाम दिया गया। विंस मैकमैहन और उनकी पत्नी लिंडा मैकमैहन एक तरफ थे, लेकिन शेन और स्टैफनी मैकमैहन उनके खिलाफ खड़े हुए थे। Survivor Series 2011 में विनर टेक्स ऑल 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच लड़ा गया, जिसके विजेता को कंपनी का मालिकाना हल मिलने वाला था।
द अंडरटेकर, द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और कर्ट एंगल जैसे दिग्गजों से सुसज्जित इस मुकाबले में जबरदस्त एक्शन का देखा जाना तय था। ये वही मैच रहा, जिसमें कर्ट एंगल ने द अलायंस को धोखा दिया था, जिससे अंत में रॉक ने स्टीव ऑस्टिन को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
4. ब्रॉक लैसनर बनाम एजे स्टाइल्स - WWE Survivor Series 2017
Survivor Series के समय ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन हुआ करते थे, वहीं इस पीपीवी से कुछ दिन पहले ही एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। Survivor Series 2017 में दोनों टॉप सुपरस्टार्स के बीच चैंपियन बनाम चैंपियन मैच हुआ, जो आज तक द बीस्ट के करियर के सबसे दिलचस्प मुकाबलों में से एक साबित हुआ था।
मैच में देखे गए करीबी किकआउट्स फैंस का रोमांच बढ़ाते जा रहे थे। मैच के अंतिम क्षणों में स्टाइल्स फोरआर्म लगाने वाले थे, लेकिन लैसनर ने उनके मूव को काउंटर कर एफ-5 लगाने के बाद बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी।
3. टीम ब्लेयर बनाम द डैमेज कंट्रोल - WWE Survivor Series 2022
WWE Survivor Series के इतिहास का पहला वॉर गेम्स मैच 2022 में हुआ था। उस समय बियांका ब्लेयर Raw विमेंस चैंपियन (WWE विमेंस चैंपियन) हुआ करती थीं, जिन्होंने वॉर गेम्स मैच में अपनी टीम को लीड किया जिसमें बैकी लिंच और असुका जैसी टॉप सुपरस्टार शामिल थीं। उनका सामना द डैमेज कंट्रोल, निकी क्रॉस और रिया रिप्ली की टीम से हुआ।
मैच में निकी क्रॉस की डाइव, इयो स्काई और डकोटा काई का एकजुट होकर प्रदर्शन करना वहीं बेबीफेस टीम कड़े संघर्ष के बाद भी हार मानने को तैयार नहीं थी। अंत में बैकी लिंच ने खतरनाक अंदाज में डकोटा काई को लेग ड्रॉप लगाने के बाद पिन करते हुए मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
2. बतिस्ता बनाम द अंडरटेकर - WWE Survivor Series 2007
Unforgiven 2007 में बड़ी जीत दर्ज कर बतिस्ता नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे, जिसके बाद उनकी स्टोरीलाइन द अंडरटेकर के साथ शुरू हुई। उस समय Cyber Sunday में द एनीमल ने अंडरटेकर को हराकर सफलतापूर्वक अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया था, जिसके बाद उनका Survivor Series 2007 में रीमैच बुक किया गया जिसमें Hell in a Cell की शर्त जुड़ी हुई थी।
इस मैच के दौरान ऐज ने वापसी करते हुए द अंडरटेकर पर कैमरा से हमला कर दिया था, जिसके कारण बतिस्ता ने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने में सफलता पाई थी। ये बतिस्ता बनाम अंडरटेकर फ्यूड का आखिरी मैच साबित हुआ, जिसमें शुरू से लेकर खतरनाक एक्शन देखने को मिला था।
1. मेंस वॉर गेम्स मैच - WWE Survivor Series 2002
जैसा कि हमने आपको बताया कि WWE Survivor Series के इतिहास में पहला वॉर गेम्स मैच 2022 में हुआ था, जिसमें विमेंस सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। उसी इवेंट में एक दूसरा वॉर गेम्स मैच भी हुआ, जिसमें द ब्लडलाइन की भिड़ंत टीम ब्रॉलिंग ब्रूट्स से हुई थी। ये वही मैच था जिसमें सैमी जेन की द ब्लडलाइन के प्रति निष्ठा को परखने के लिए रोमन रेंस ने उन्हें जिमी उसो से पहले रिंग में भेजा था।
रोमन रेंस और उनके साथियों के प्रति निष्ठा दिखाने के लिए जब जेन ने केविन ओवेंस को लो-ब्लो लगाया तो क्राउड चौंक उठा था। असल में उन्होंने ही द ब्लडलाइन की जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा था, वहीं जब मैच के बाद जे उसो ने जेन को गले लगाया तो फैंस भी भावुक हो गए थे।
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS