Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 10: मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकेंगे पीकेएल के मैच

Published at :November 9, 2023 at 12:30 AM
Modified at :November 9, 2023 at 12:35 AM
Post Featured

Rahul Gupta


पीकेएल का आगाज 2 दिसंबर से होगा।

प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन (PKL 10) के आगाज से पहले कबड्डी फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें पीकेएल का आगामी सीजन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में दिखाया जाएगा। जितने भी मोबाइल यूजर हैं वो पीकेएल के मुकाबलों का आनंद फ्री में उठा सकते हैं। टूर्नामेंट का आगाज 2 दिसंबर से होगा। क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भी हॉटस्टार पर सभी मैचों का फ्री में प्रसारण किया गया और इसकी वजह से व्युअरशिप में काफी उछाल देखने को मिला। इसी वजह से अब इसे कबड्डी में भी लागू किया जाएगा।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार इंडिया के हेड साजित शिवानंदन ने कहा "खेलों को देखने का नजरिया काफी बदल रहा है। एशिया कप और क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान हमें काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। हमारी ऑडियंस लगातार गेम का लुत्फ उठाना चाहती है और उनकी ये भी डिमांड रहती है कि इसके लिए उन्हें कोई पैसे ना देने पड़ें। प्रो कबड्डी लीग की लोकप्रियता काफी ज्यादा है और हर एक उम्र के लोग इसे पसंद करते हैं। इसी वजह से हमने इसके मुकाबले फ्री में दिखाने का फैसला किया है ताकि पूरे भारत में हर एक व्यक्ति तक कबड्डी का गेम पहुंच सके।"

PKL 10: इस बार 12 शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले

आपको बता दें कि पीकेएल के 10वें सीजन का आगाज 2 दिसंबर से होगा। इस बार हर एक टीम के होम ग्राउंड में भी मुकाबले खेले जाएंगे। इसका मतलब ये है कि 12 शहरों के फैंस स्टेडियम में जाकर लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। पीकेएल के लिए नीलामी पहले ही संपन्न हो चुकी है और इस बार रिकॉर्ड तोड़ बोल लगी। दिग्गज रेडर पवन सेहरावत को सबसे महंगे दाम में खरीदा गया और वो एक बार फिर पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। इसके अलावा मनिंदर सिंह, मोहम्मदरेजा शादलू और सिद्धार्थ देसाई जैसे प्लेयर्स के लिए भी काफी महंगी बोली लगी।

Latest News
Advertisement