बोल्ड, रिटायर्ड आउट से लेकर टाइम आउट तक, जानिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर नियमों से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज

विश्व कप 2023 में BAN vs SL के मैच में अधिक समय लेने के लिए Angelo Mathews को “टाइम आउट” करार दिया गया।
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दिल्ली में विश्व कप 2023 के 38वें मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम्ड आउट करार दिया गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहली बार हुआ जब किसी बल्लेबाज को इस नियम के तहत आउट दिया गया। यानी एंजेलो मैथ्यूज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ऐसे बल्लेबाज बन चुके हैं जिन्हें टाइम्ड आउट के जरिए विकेट गँवाना पड़ा है। हालांकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 बल्लेबाज टाइम्ड आउट नियम के तहत अपना विकेट गंवा चुके हैं।
बता दें कि, शुरुआत में क्रिकेट के नियमों की किताब में आउट होने के 11 नियम बताए गए थे, जिनमें से एक तरीके ‘हैंडेड द बॉल’ को साल 2017 में ‘ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड’ नियम में शामिल कर दिया गया था। यानी अब इस खेल में किसी भी खिलाड़ी को 10 अलग-अलग नियमों के तहत आउट करार दिया जा सकता है। हालांकि, यहां पर हम ‘हैंडेड द बॉल’ नियम को शामिल करते हुए आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 अलग-अलग आउट होने के नियमों से विकेट गंवाने वाले पहले बल्लेबाजों की सूची बताने जा रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 अलग-अलग नियमों से विकेट गंवाने वाले पहले बल्लेबाज:
1. Bowled – Nat Thomson (Australia):
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास का पहला मैच साल 1877 में टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गया था। उस मुकाबले की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज नैट थॉमसन को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऐलन हिल ने बोल्ड किया था। इसी के साथ वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बोल्ड होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे।
2. Caught – Tom Horon (Australia):
साल 1877 में मेलबर्न में खेले गए टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बल्लेबाज टॉम हॉरन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज अल्फ्रेड शॉ की गेंद पर ऐलन हिल के हाथों कैच आउट हुए थे। इसी के साथ वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में कैच आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे।
3. Run Out – Dave Gregory (Australia):
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 1877 में मेलबर्न में खेले गए टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले मुकाबले की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान दवे ग्रेगोरी 1 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए थे। इसी के साथ वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मांकड़िंग को भी रन आउट में ही गिना जाता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार यह वाकया तब देखने को मिला जब भारत के स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर वीनू मांकड़ ने दिसंबर 1947 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में अपनी गेंदबाजी के लिए रनअप लेने के दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड में बिली ब्राउन को पॉपिंग क्रीज से बाहर खड़ा हुए देखकर रन आउट कर दिया था। तभी से इस प्रकार से आउट करने की प्रक्रिया को मांकड़िंग कहा जाता है और नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज को ‘रन आउट’ करार दिया जाता है। हालांकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इससे पहले भी कई वाकये ऐसे हो चुके थे।
4. LBW – George Ulyette (England):
मेलबर्न में साल 1877 में टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जॉर्ज उलियेट को ऑस्ट्रेलिया के नैट थॉमसन ने एलबीडबल्यू किया था। इसी के साथ वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एलबीडबल्यू आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे।
5. Stumped – Alfred Shaw (England):
मेलबर्न में साल 1877 में टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की दूसरी पारी में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अल्फ्रेड शॉ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टॉम केंडल की गेंद पर विकेटकीपर जैक ब्लैकहम द्वारा स्टंपिंग किए गए थे। इसी के साथ वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में स्टंप्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे।
6. Hit Wicket – George Bonnor (Australia):
साल 1884 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जॉर्ज बोनर इंग्लैंड के गेंदबाज टेड पिएट की गेंद खेलने के समय हिट विकेट हो गए थे। इसी के साथ वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हिट विकेट आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे।
7. Obstructing The Field – Leonard Hutton (England):
साल 1951 में लंदन के द ओवल में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज लियोनार्ड हट्टन ने स्टंप पर गिरती हुई गेंद को मारकर दूर किया था, लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर रसेल इंडिएन को कैच लेने से रोकने के लिए ऐसा किया था, जिसके चलते ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ नियम के तहत आउट करार दिए गए थे। इसी के साथ वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ नियम के तहत आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे।
8. Handed The Ball – Russell Edean (South Africa):
‘हैंडेड द बॉल’ नियम को साल 2017 में ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ नियम में शामिल कर दिया गया है। इसीलिए अब किसी भी बल्लेबाज के इस तरह से आउट पर उसे ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ नियम के तहत आउट दिया जाता है। ‘हैंडेड द बॉल’ नियम के तहत आउट होने वाले पहले बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के रसेल एंडिएन थे। वह साल 1957 में इंग्लैंड के खिलाफ केप टाउन में खेले गए टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में इस नियम के तहत तब आउट करार दिए गए थे, जब उन्होंने विकेट पर जाती हुई गेंद को हाथ से रोकने की कोशिश की थी।
9. Retired Out – Marvan Attapattu (Sri Lanka):
सितंबर 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो (एसएससी) में खेले गए मुक़ाबले में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज मार्वन अटापट्टू (201 रन) पहली पारी के 82वें ओवर में रिटायर्ड आउट हुए थे। हालांकि, उसी पारी के 96वें ओवर की समाप्ति के बाद महेला जयवर्धने (150 रन पर) भी रिटायर्ड आउट हो गए थे।
बता दें कि, मई 1983 में भारत के खिलाफ सेंट जॉन्स में खेले गए मुकाबले में वेस्ट इंडीज़ के गॉर्डन ग्रीनिज (154) अपनी बीमार बेटी से मिलने के लिए रिटायर्ड आउट हुए थे, जिसकी दो दिन बाद मृत्यु भी हो गई थी। इस दुःख की घड़ी में विपक्षी टीम के कप्तान कपिल देव ने बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें रिटायर्ड आउट ना देने के लिए अंपायर से कहा, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड नॉटआउट माना गया। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक इस तरह का एकमात्र फैसला है।
10. Hit The Ball Twice – Fanyan Mughal (Malta):
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सिर्फ एक ही बल्लेबाज ‘हिट द बॉल ट्वाइस’ नियम के तहत आउट हुआ है। 20 अगस्त, 2023 को बुकुरेस्टी के इल्फोव काउंटी में रोमानिया और माल्टा के बीच खेले गए टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में माल्टा के सलामी बल्लेबाज फैनियन मुगल को गेंद को दो बार हिट करने के चलते ‘हिट द बॉल ट्वाइस’ नियम के तहत आउट दिया गया था।
11. Timed Out – Angelo Mathews (Sri Lanka):
श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें टाइम आउट नियम के तहत विकेट गंवाना पड़ा है। वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेले गए मुकाबले में चौथा विकेट गिरने के 3 मिनट के अंदर क्रीज पर आकर बल्लेबाजी के लिए तैयार न होने के चलते विपक्षी कप्तान शाकिब अल हसन की अपील पर अंपायर द्वारा उन्हें ‘टाइम्ड आउट’ नियम के तहत आउट करार दिया गया।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल