टॉप पांच बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2023 में खेली है सबसे बड़ी पारियां

अब तक इस मेगा इवेंट में केवल चार बार 150+ स्कोर बने हैं।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) का लीग स्टेज अब जल्द ही समाप्त होने वाला है और अब यह टूर्नामेंट नॉकआउट स्टेज की ओर बढ़ने वाला है। 19 नंवबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाने वाला है। इस संस्करण में अब तक कई सारे बल्लेबाजों ने कई बड़ी-बड़ी पारियाँ खेलकर अपनी टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाने या बड़े टारगेट को चेज करने में महत्वपूर्ण है भूमिका निभाई है।
विश्व कप 2023 में 07 नंवबर तक 4 बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने 150 से अधिक रनों की पारियां खेली है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने 201* रनों की बेहतरीन पारी खेलकर इस सूची में अपना नाम दर्ज कराया। हालांकि, इस संस्करण में किसी भी बल्लेबाज का उन्हें पीछे छोड़ना काफी मुश्किल लग रहा है। आइए जानते हैं उन टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने World Cup 2023 में सबसे बड़ी पारियां खेली हैं।
इन बल्लेबाजों के नाम World Cup 2023 में सर्वाधिक निजी स्कोर दर्ज है:
5. Devon Conway (NZ) - 152* vs England:

विश्व कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने आसान जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 282/9 का स्कोर बनाया था और न्यूजीलैंड ने 82 गेंदें शेष रहते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की थी। न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 273 रन की साझेदारी की थी। जहां एक ओर रविंद्र 96 गेंदों में नाबाद 123* रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे, तो वहीं दूसरी ओर कॉन्वे ने 121 गेंदों में 19 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 152* रन बनाए थे।
4. David Warner (AUS) - 163 vs Pakistan:

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने विश्व कप 2023 में अब तक 2 शतक लगाए हैं। इस टूर्नामेंट में उनका पहला शतक बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ आया था। वॉर्नर ने उस मुकाबले में 124 गेंदों पर 14 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 163 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 367/9 का विशाल स्कोर बनाया था और 62 रनों से जीत हासिल की थी।
3. Quinton De Kock (SA) - 174 vs Bangladesh:

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक विश्व कप 2023 में अब तक सबसे अधिक 4 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 140 गेंदों पर 15 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 174 रनों की शानदार पारी खेली थी, जो विश्व कप इतिहास में किसी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी भी रही। उस मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 382/5 का स्कोर बनाया था और 149 रनों से जीत हासिल की थी।
2. Mitchell Marsh (AUS) - 177* vs Bangladesh:

मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में वापसी कर एक धमाकेदार पारी को अंजाम दिया और अपना वही रूप दिखाया जिसे सब जानते हैं। मार्श ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए विश्व कप 2023 का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बना डाला। बता दें उन्होंने 132 गेंदों में 17 चौकों और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 177 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे टीम को नॉकआउट से पहले काफी आत्मविश्वास मिलेगा।
1. Glenn Maxwell (AUS) - 201* vs Afghanistan:

विश्व कप 2023 के 39वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बैटिंग ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 128 गेंदों पर 201* रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को अकेले दम पर 3 विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 21 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। अफगानिस्तान के खिलाफ इतनी बड़ी पारी खेलने के बाद मैक्सवेल विश्व कप 2023 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में सीधे पहले स्थान पर आ गए हैं।
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 45, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 43वें मैच के बाद, CSK vs SRH
- KKR vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 44, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 42वें मैच के बाद, RCB vs RR