IND vs AUS Dream11 Prediction, Fantasy Prediction, 3rd T20, कप्तान किसे चुनें, प्लेइंग 11

IND vs AUS के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज अब तक हाई स्कोरिंग रही है। श्रृंखला के पहले दोनों मैचों में 200 से अधिक का स्कोर दोनों टीमों की तरफ से देखने को मिला है। बता दें भारत ने अभी तक हुए दोनों मैच जीते हैं और अब सीरीज अपने नाम करने के लिए उन्हें एक और जीत की जरूरत है।
ऑस्ट्रेलिया को अगर इस सीरीज में बने रहना है, तो उनके लिए तीसरा मैच जीतना काफी अहम बन जाता है। आगामी मैच 28 नवंबर (मंगलवार) को बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारत तीसरे मैच में ही सीरीज जीत सकता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच जीतना जरूरी है।
IND vs AUS: मैच डिटेल्स
मैच: भारत (IND) बनाम ऑस्ट्रेलिया (AUS), तीसरा टी20
मैच की तारीख: 28 नवंबर, 2023 (मंगलवार)
समय: भारतीय समयानुसार, शाम 07:00 बजे
स्थान: बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
IND vs AUS: हेड-टू-हेड
दोनों टीमों ने अब तक कुल 28 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें भारत 17 जीत के साथ आगे है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते हैं। वहीं एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ है। बता दें भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पिछले पांच टी20 मैचों में से चार में जीत हासिल की है।
IND vs AUS: मौसम रिपोर्ट
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार गुवाहाटी में मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। वहीं अधिकतम तापमान 29°C और नमी का स्तर 69 प्रतिशत के आसपास रहेगा। जबकि हवा की गति 10 किमी/घंटा होगी।
IND vs AUS: पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी की पिच बल्लेबाजी करने के लिए काफी अनुकूल है। यहां आखिरी टी20 मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था, जिसमें 40 ओवर में 455 रन बने थे। इसलिए, जिस तरह से यह श्रृंखला चल रही है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तीसरे मैच में हमें एक और 200+ का स्कोर देखने को मिल सकता है।
IND vs AUS: संभावित प्लेइंग 11:
भारत: रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिश, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा
IND vs AUS मैच की Dream11

विकेटकीपर: जोश इंग्लिश, ईशान किशन
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, ट्रेविस हेड, रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, स्टीव स्मिथ
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल
गेंदबाज: रवि बिश्नोई
कप्तान की पहली पसंद: सूर्यकुमार यादव || कप्तान की दूसरी पसंद: यशस्वी जायसवाल
उप-कप्तान पहली पसंद: ग्लेन मैक्सवेल || उप-कप्तान दूसरी पसंद: ट्रेविस हेड
IND vs AUS: ड्रीम11 प्रिडिक्शन- कौन जीतेगा?
भारत ने पहले दोनों टी20 मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है और इस टीम का आत्मविश्वास भी अपने चरम पर है। अब टीम इंडिया की निगाहें तीसरा मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम करने के तरफ होगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम पलटवार करना जानती है और वे निश्चित रूप से वापसी कर सकते हैं। बता दें इस मैच में टॉस काफी महत्वपूर्ण होगा। लेकिन भारत के फॉर्म को देखते हुए लगता है इस मैच में उनकी जीत तय है।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल