Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

IND vs AUS Dream11 Prediction, Fantasy Prediction, World Cup 2023 फाइनल, कप्तान किसे चुनें, प्लेइंग 11

Published at :November 18, 2023 at 6:02 PM
Modified at :January 14, 2024 at 1:10 AM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


IND vs AUS के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।

आखिरकार डेढ़ महीने के लंबे इंतजार और जबरदस्त मुकाबलों के बाद वो घड़ी आ ही गई जब हमें क्रिकेट का अगला विश्व विजेता मिलेगा। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) का फाइनल मैच रविवार को होने वाला है। इस मैच में टूर्नामेंट की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें एक प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए आपस में टकराएंगी।

जैसा की आप जानते ही होंगे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला दो बार की चैंपियन भारत से होगा। इस मैच का रोमांच कुछ अलग ही होगा, क्योंकि दुनियाभर से क्रिकेट प्रशंसक भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान पर उपस्थित रहेंगे। इसलिए कल हमें एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

IND vs AUS: मैच डिटेल्स

मैच: भारत (IND) बनाम ऑस्ट्रेलिया (AUS), फाइनल, ICC क्रिकेट विश्व कप 2023

मैच की तारीख: 19 नवंबर, 2023 (रविवार)

समय: भारतीय समयानुसार, दोपहर 02:00 बजे 

स्थान: नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद

IND vs AUS: हेड-टू-हेड

इन दोनों टीमों के बीच कुल 150 वनडे मैच अभी तक खेले जा चुके हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया 83 जीत के साथ आगे है, जबकि भारत को 57 मैचों में जीत हासिल हुई है। वहीं दस मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं।

IND vs AUS: मौसम रिपोर्ट

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है। बता दें अधिकतम तापमान 33°C और नमी का स्तर 44 प्रतिशत के आसपास रहेगा। वहीं हवा की गति 10 किमी/घंटा होगी।

IND vs AUS: पिच रिपोर्ट

इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी। वहीं रोशनी में गेंद अधिक घूमेगी इसलिए पहले बल्लेबाजी करने से यहां फायदा होगा। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

IND vs AUS: संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

IND vs AUS मैच की Dream11:

विकेटकीपर: केएल राहुल

बल्लेबाज: रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, विराट कोहली, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, शुबमन गिल

ऑलराउंडर: रवींद्र जड़ेजा, ग्लेन मैक्सवेल

गेंदबाज: मोहम्मद शमी, एडम जम्पा

कप्तान की पहली पसंद: विराट कोहली || कप्तान की दूसरी पसंद: रोहित शर्मा

उप-कप्तान पहली पसंद: ग्लेन मैक्सवेल || उप-कप्तान दूसरी पसंद: डेविड वार्नर

IND vs AUS: ड्रीम11 प्रिडिक्शन- कौन जीतेगा?

इस समय फॉर्म और परिस्थिति दोनों ही भारत के हित में है, वहीं भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी अपने चरम पर है। ऐसे में टीम इंडिया को हराना आसान नहीं होगा। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम भी कमजोर नहीं है, आईसीसी इवेंट्स में ये टीम हमेशा बाकी टीमों पर भारी पड़ती है। इसलिए भारत के लिए इस चुनौती को पार करना आसान नहीं होगा। लेकिन इन सबके बावजूद, हम भारतीय टीम की जीत की संभावना करते हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement