IND vs AUS T20 सीरीज: पहले मुकाबले में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

23 नवंबर से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा।
ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 के तुरंत बाद भारत टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयार है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) 5 मैचों की टी20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच विशाखापटनम के VDCA स्टेडियम में खेला जाएगा। BCCI ने इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है, इसलिए टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है।
चूंकि ICC टी20 विश्व कप 2024 भी ज्यादा दूर नहीं है, इसलिए आगामी सीरीज में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। विश्व कप के स्क्वाड से केवल सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को चुना गया है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत किन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकता है।
IND vs AUS: इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकता है भारत:
1. ईशान किशन

विश्व कप स्क्वाड का हिस्सा रहे विकेट-कीपर बल्लेबाज ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सलामी बल्लेबाज की भूमिका अदा कर रहे होंगे। किशन ने एकदिवसीय सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने लगातार 3 मौकों पर अर्धशतक बनाया था। चूंकि रोहित शर्मा को टी20 फॉर्मेट में चांस मिलने की उम्मीद कम हैं, इसलिए किशन को खुद को सलामी बल्लेबाज के रूप में साबित करने के कई मौके दिए जा सकते हैं।
2. ऋतुराज गायक्वाड

ऋतुराज गायक्वाड ने सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए काफी रन बनाए थे। उन्होंने विदर्भ के खिलाफ शतक और बंगाल के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। गायक्वाड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशान किशन के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। उन्होंने इससे पहले एशियन गेम्स 2023 में कप्तानी करते हुए भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलाया था।
3. तिलक वर्मा

तिलक वर्मा बहुत कम समय में भारतीय टीम के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक बन गए हैं। तिलक ने अभी तक अपने 10 मैचों के अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर में 38.5 की औसत से 231 रन बनाए हैं, जिनमें 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल रहीं। उन्होंने सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बरोदा के खिलाफ शतक बनाकर सबको प्रभावित किया था। तिलक तीसरे नंबर की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
4. सूर्यकुमार यादव (कप्तान)

सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट बहुत पसंद है और वो पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे होंगे। यादव एकदिवसीय ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप की 7 पारियों में केवल 106 रन बना पाए थे। अब उनके पास मौका होगा कि वो नंबर 4 पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले साल टी20 विश्व कप के स्क्वाड को मजबूती दें।
5. रिंकू सिंह

रिंकू सिंह इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले 2 सीजन से लगातार अच्छा करते आए हैं। इसी साल उन्होंने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था और अभी तक 2 पारियों में 75 रन बनाकर मौकों को अच्छे से भुनाते आए हैं। उन्होंने 2023-2024 सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यूपी के लिए खेलते हुए 7 पारियों में 85.33 की शानदार औसत के साथ 256 रन बनाए हैं।
6. जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

एशियन गेम्स 2023 के बाद जितेश शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में एक बार फिर मौका दिया जा रहा है। वो विकेट-कीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी को मजबूती दे रहे होंगे। जितेश का प्रदर्शन अभी तक दुर्भाग्यपूर्ण रहा है क्योंकि वो 3 मैचों में केवल 5 रन बना पाए हैं।
7. अक्षर पटेल

अक्षर पटेल को एशिया कप 2023 के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी आई थी, जिसके कारण उन्हें विश्व कप 2023 के स्क्वाड से बाहर कर दिया गया था। पटेल लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं और एक लेफ्ट-आर्म स्पिनर की गेंदबाज की भूमिका निभा रहे होंगे। वो अभी तक 45 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में 39 विकेट चटका चुके हैं।
8. अर्शदीप सिंह

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। वो टी20 मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के मुख्य तेज गेंदबाज की भूमिका निभा रहे होंगे। उन्होंने अभी तक 36 टी20 मैचों में 54 विकेट लिए हैं।
9. रवि बिश्नोई

युज़वेंद्र चहल के बाहर होने से टीम में लेग स्पिनर होने की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई को सौंपी गई है। चूंकि कुलदीप यादव को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से आराम दे दिया गया है, इसलिए लेग स्पिन गेंदबाजी का भार बिश्नोई के कंधों पर होगा। बिश्नोई अभी तक अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर खेले 16 टी20 मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं।
10. प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा ने एशिया कप 2023 से ठीक पहले चोट से उबरते हुए आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी की थी। उनके सामने खुद को साबित करने की चुनौती थी, जहां उन्होंने 2 टी20 मैचों में 4 विकेट चटकाए थे। कृष्णा अपनी शानदार लय को जारी रखते हुए चाहेंगे कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप स्क्वाड में अपनी जगह पक्की करें।
11. मुकेश कुमार

मुकेश कुमार ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने एक ही दौरे पर अपना टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 डेब्यू भी किया। कुमार इस बार पहले से अच्छा करना चाहेंगे क्योंकि वो अभी तक खेले 5 टी20 मैचों में केवल 3 विकेट ले पाए हैं।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल