khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

IND vs NED: Shreyas Iyer ने चिन्नास्वामी में छुआ बड़ा कीर्तिमान, शतक ठोक खत्म किया 12 साल का सूखा

Subhajit ChakrabortySubhajit Chakraborty

November 12 2023
IND vs NED: Shreyas Iyer ने चिन्नास्वामी में छुआ बड़ा कीर्तिमान, शतक ठोक खत्म किया 12 साल का सूखा

श्रेयस अय्यर ने बेंगलुरु में नीदरलैंड के खिलाफ अपना पहला विश्व कप शतक बनाया।

वनडे विश्व कप (World Cup 2023) के 45वें मैच में नीदरलैंड के खिलाफ एम चिन्नास्वामी के मैदान पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बल्ले से जमकर गदर मचाया। बता दें अय्यर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वनडे विश्व कप में अपना पहला शतक जड़ा। श्रेयस को विश्व कप में अपना पहला शतक पूरा करने के लिए महज 84 गेंदे लगी, इस शतक के साथ ही उन्होंने विश्व कप में टीम इंडिया के लिए 12 साल का सूखा भी खत्म कर दिया है।

Shreyas Iyer ने खत्म किया 12 साल का सूखा

श्रेयस अय्यर ने दिवाली के खास मौके पर चिन्नास्वामी के मैदान पर बल्ले से जमकर आतिशबाजी की। अय्यर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में 128 रन की बहुमूल्य पारी खेली। इस पारी के दौरान अय्यर ने 10 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के जड़े। इस शतक के साथ उन्होंने वनडे विश्व कप में 12 साल से चले आ रहे एक सूखे को भी खत्म कर दिया है।

दरअसल, अय्यर ने नंबर चार पर खेलते हुए भारत की तरफ से 2011 के बाद पहला शतक जमाया है। साल 2011 में युवराज सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया के लिए इस स्थान पर शतक जड़ा था। बता दें 2015 के बाद अब मौजूदा विश्व कप में अय्यर भारत की तरफ से मिडिल ऑर्डर में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं। 2015 में आखिरी शतक सुरेश रैना के बल्ले से निकला था।

भारतीय टॉप ऑर्डर का दिखा जलवा

श्रेयस अय्यर से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी बल्ले से जमकर धूम मचाया था। कोहली ने 56 गेंदों पर 51 रन की दमदार पारी खेली। वहीं रोहित ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन जड़े। जबकि गिल ने 32 गेंदों पर 51 रन बनाए थे।

विराट के आउट होने के बाद केएल राहुल ने अय्यर का बहुत अच्छा साथ दिया और दमदार पारी खेलते हुए एक तूफानी सैकड़ा अपने नाम किया। राहुल ने 64 गेंदों पर 102 रन बनाए।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.