रनों का अंबार लगा चुके Virat Kohli के बड़े रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 5 नवंबर को 35 साल के हो गए हैं।
भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे कोहली ने साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक वह लगातार भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम को कई सारे मैचों में जीत दिलाई है और ढेर सारे रन भी बनाए हैं। उन्हें चेज मास्टर भी कहा जाता है, क्योंकि रन चेज करते हुए उनसे बेहतर प्रदर्शन किसी का नहीं रहा है।
वर्तमान समय में वह दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक के रूप में गिने जाते हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपने शानदार बल्लेबाजी के जरिए अलग छाप छोड़ी है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 25,000 से भी अधिक रन बना चुके हैं जिसके चलते वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप 5 में भी आते हैं।
ऐसा रहा है Virat Kohli का अब तक का क्रिकेट करियर:
विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। साल 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तानी करते हुए उसे चैंपियन भी बनाया। इसी साल उन्हें अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। इसके बाद साल 2010 में कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया, जबकि साल 2011 में उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला।
विराट कोहली ने जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है, तब से लेकर अब तक किसी भी बल्लेबाज ने उनसे अधिक रन नहीं बनाए हैं और ना ही उनसे अधिक शतक लगाए हैं। वह वर्तमान समय में सक्रिय बल्लेबाजों में वनडे क्रिकेट में और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर और सक्रिय बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आते हैं।
विराट कोहली का वनडे करियर:
विराट कोहली ने साल 2008 में एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से अब तक कुल 289 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसकी 277 पारियों में उन्होंने 13,529 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 70 अर्धशतक और 48 शतक भी जड़े हैं। इस फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक के मामले में वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर आते हैं। हालांकि, क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें मात्र दो शतकों की आवश्यकता है।
विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल करियर:
विराट कोहली ने साल 2010 में सुरेश रैना की कप्तानी में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वह वर्तमान समय में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 115 मुकाबलों की 97 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 4008 रन बनाए हैं, जिसमें 37 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।
विराट कोहली का टेस्ट करियर:
इसके अलावा, कोहली ने साल 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में टेस्ट डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वह 111 मैचों 187 पारियों में 8676 रन बना चुके हैं, जिसमें 29 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है। विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 7 दोहरे शतक भी लगाए हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS