World Cup 2023 के बाद ये स्टार खिलाड़ी लेंगे संन्यास

कुछ क्रिकेटरों ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वो मौजूदा विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे।
वर्तमान समय में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हो रहा है, जिस पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस और क्रिकेट विश्लेषकों की नज़रें टिकी हुई हैं। जहां एक ओर कई सारे खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं तो वहीं दूसरी ओर कई सारे खिलाड़ी वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की तैयारी में है।
विश्व कप 2023 से पहले या टूर्नामेंट के बीच तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अचानक से वनडे क्रिकेट या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। हालांकि यह तीनों खिलाड़ी अभी लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की क्षमता रखते हैं। यहां पर हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो विश्व कप 2023 के बाद संन्यास ले लेंगे।
ये तीन खिलाड़ी World Cup 2023 के बाद लेंगे संन्यास:
1. Quinton De Kock (SA):

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 5 सितंबर 2023 को अचानक से वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करके सबको चौंका दिया था। वह इस बार अपना आखिरी वनडे विश्व कप खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इससे पहले दिसंबर 2021 में अचानक से ही टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था। उस समय उनकी उम्र मात्र 28 वर्ष थी। हालांकि, वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टी20 क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा वह दुनिया की अलग-अलग टी20 लीग में जलवा बिखेरते हुए भी नजर आएंगे।
गौरतलब हो कि, 30 वर्षीय क्विंटन डी कॉक विश्व कप 2023 में काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। 7 मैचों बाद वह इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 545 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं वह 4 मुकाबलों में शतकीय पारियाँ भी खेल चुके हैं। डी कॉक के ओवरऑल वनडे करियर पर नजर डालें तो वह अब तक 152 वनडे मैचों में 46.35 की औसत और 96.93 की तेज स्ट्राइक रेट से 6721 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 21 शतक और 30 अर्धशतक भी बनाए हैं।
2. Naveen-Ul-Haq (AFG):

विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान टीम के सदस्य नवीन-उल-हक ने 27 सितंबर 2023 को अचानक से वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। उस दौरान उन्होंने यह बताया था कि वह विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे लेकिन T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि, 24 वर्षीय अफगान तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने अपने वनडे करियर में अब तक कुल 13 मुकाबले ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.45 की औसत से 20 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने विश्व कप 2023 में उन्होंने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट हासिल किए हैं।
3. David Willey (ENG):

इंग्लैंड के 33 वर्षीय ऑलराउंडर डेविड विली ने 1 नवंबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। वह भारत में चल रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के बाद संन्यास ले लेंगे। उनकी यह घोषणा डिफेंडिंग चैंपियन के लिए एक ऐसे समय पर आई जब वे वर्तमान समय में 6 लीग मैचों के बाद केवल 2 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे हैं। हालांकि, विली द्वारा संन्यास की घोषणा करने की वजह ईसीबी द्वारा 2023-24 चक्र के लिए उनका केंद्रीय अनुबंध ना बढ़ाना भी हो सकता है।
गौरतलब हो कि, डेविड विली ने मई 2015 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। अपने सफल अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान उन्होंने 70 वनडे मैचों में 94 विकेट और 43 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में 51 विकेट चटकाए। हालांकि, उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर जून 2015 में ओल्ड ट्रैफर्ड में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू के साथ शुरू हुआ था। मौजूदा 2023 विश्व कप में उन्होंने 3 मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं।
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)