क्रिकेट में इन तरीकों से आउट हो सकता है बल्लेबाज

इस खेल में एक छोटी सी चूक बल्लेबाज को बाहर का रास्ता दिखा सकता है।
विश्व कप 2023 में बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मुकाबले के दौरान श्रीलंका के 4 विकेट गिरने के बाद एंजेलो मैथ्यूज को क्रीज पर आने में देरी हो गई, जिसके चलते उन्हें टाइम्ड आउट दिया गया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी बल्लेबाज को टाइम्ड आउट नियम के तहत विकेट गँवाना पड़ा। हालांकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 बल्लेबाज इस नियम के तहत आउट हो चुके हैं।
क्रिकेट के खेल में बल्लेबाज या किसी खिलाड़ी को आउट करने के 10 अलग-अलग तरीके हैं। हालांकि, अक्सर बहुत सारे क्रिकेट फैंस बोल्ड, रन आउट, कैच आउट, स्टंप्ड, हिट विकेट, इत्यादि चर्चित तरीकों के बारे में अधिक जानते हैं। लेकिन इनके अलावा आउट होने के कई तरीके ऐसे भी हैं, जिन्हें जानना क्रिकेट फैंस के लिए बेहद ही जरूरी है। यहां हम आपको क्रिकेट में किसी बल्लेबाज के आउट होने के 10 तरीके बताने जा रहे हैं।
इन 10 तरीकों से एक बल्लेबाज क्रिकेट में आउट हो सकता है:
1. Bowled:

यदि गेंदबाज की लीगल डिलीवरी विकेट से टकराती है और स्टंप की कम से कम एक गिल्ली नीचे गिर जाती है, तो स्ट्राइकर बल्लेबाज बोल्ड आउट हो जाता है। इस स्थिति में गेंद या तो सीधे या बल्लेबाज के बल्ले या शरीर से लगकर स्टंप्स से टकरा सकती है। हालाँकि, यदि गेंदबाज की गेंद स्टंप से टकराने से पहले बल्लेबाज के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर द्वारा छू जाती है तो बल्लेबाज को बोल्ड करार नहीं दिया जाता है।
2. Caught Out:

यदि बल्लेबाज गेंद की लीगल डिलीवरी स्ट्राइकर बल्लेबाज के बल्ले या ग्लव्स से टकराकर विकेटकीपर या किसी फील्डर द्वारा बिना जमीन से छुए पकड़ ली जाती है तो उसे कैच आउट (कॉट आउट) दिया जाता है। इसके अलावा, यदि गेंदबाज अपनी गेंद पर खुद कैच पकड़ता है तो उसे कॉट एंड बोल्ड कहा जाता है।
3. LBW:

यदि किसी गेंदबाज की लीगल डिलीवरी स्ट्राइकर बल्लेबाज के बैट से बिना लगे शरीर के किसी अन्य हिस्से को छूती है और उसका वह हिस्सा 3 स्टंप के सामने होता है तो उसे एलबीडबल्यू आउट करार दिया जाता है। हालांकि, इस स्थिति में गेंद के पिच होने, गेंद लगने वाले शरीर का हिस्सा विकेट के सामने होने, बल्लेबाज द्वारा गेंद को हिट करने के प्रयास और अंपायर के निर्णय का भी महत्व होता है।
4. Run Out:

जब बल्लेबाज रन लेने का प्रयास कर रहा हो और वह पॉपिंग क्रीज के पीछे हो तभी विपक्षी टीम का कोई खिलाड़ी गेंद को स्टंप पर मारकर गिल्लियां गिरा दे तो बल्लेबाज रन आउट करार दिया जाता है। हालांकि, यदि किसी कारणवश रन आउट करने से पहले ही विकेट की गिल्लियां गिर गयी हैं तो फिर रन आउट करने के लिए खिलाड़ी को उसी हाथ में गेंद लेकर कम से कम एक स्टंप उखाड़ना होता है।
वहीं यदि कोई नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़ा बल्लेबाज पॉपिंग क्रीज से बाहर हो और गेंदबाज गेंदबाजी करते समय यह देखकर गेंद को स्टंप पर मारकर गिल्लियां बिखेर देता है तो बल्लेबाज को आउट करार दिया जाता है। इस प्रकार से आउट होने की स्थिति को 'मांकड़िंग' कहा जाता है। यह नाम भारत के पूर्व स्पिनर वीनू मांकड़ के नाम पर पड़ा था। हालांकि, इस स्थिति में अंपायर तभी आउट करार देता है जब गेंदबाज गेंदबाजी के लिए तैयार हो और गेंद फेंकने के लिए हाथ घूमा चुका हो।
5. Stumped Out:

यदि गेंदबाज नो बॉल के अलावा किसी भी प्रकार की गेंद फेंके और बल्लेबाज पॉपिंग क्रीज से आगे हो, इसी दौरान विकेटकीपर गेंद को पकड़कर स्टंप पर मार दे तो बल्लेबाज स्टंप्ड आउट हो जाता है। हालांकि, यदि विकेटकीपर बल्लेबाज के रन लेने के प्रयास करते समय ऐसा करता है तो उसे स्टंप्ड आउट नहीं बल्कि रन आउट करार दिया जाता है।
6. Retired Out:

यदि बल्लेबाज बिना चोट या किसी अन्य कारण से अंपायर से सहमति लिए बिना मैदान छोड़ देता है तो उसे रिटायर्ड आउट माना जाता है। ऐसी स्थिति में बल्लेबाज तभी दोबारा बल्लेबाजी कर सकता है, जब विपक्षी कप्तान द्वारा सहमति जताई जाए। हालांकि, यदि बल्लेबाज चोटिल होकर अंपायर की सहमति से बाहर जाता है तो उसे रिटायर्ड हर्ट कहा जाता है और ऐसी स्थिति में बल्लेबाज आउट नहीं होता है बल्कि वह कोई भी विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए वापस आ सकता है। यदि वह बल्लेबाजी के लिए वापस नहीं भी आता है तो उसे आउट नहीं माना जाता है।
7. Hit The Ball Twice:

यदि कोई बल्लेबाज गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद को बल्ले से एक बार हिट करने के बाद दोबारा बल्ले या शरीर के किसी भाग से जानबूझकर हिट करता है तो उसे 'हिट द बॉल ट्वाइस' नियम के तहत आउट करार दिया जाता है। हालांकि, यदि गेंदबाज द्वारा गेंद फेंकने के दौरान बल्ले का गेंद से संपर्क ना हो और वह गेंद स्टंप पर जा रही हो तो बल्लेबाज के पास उस गेंद को किसी भी तरह से रोकने का अधिकार होता है।
8. Hit Wicket:

यदि गेंदबाज द्वारा नो बॉल के अलावा किसी भी प्रकार की डिलवरी पर हिट करते समय बल्लेबाज के शरीर का कोई हिस्सा या बैट स्टंप से टकरा जाती है तो बल्लेबाज हिट विकेट आउट होता है। यदि बल्लेबाज उस गेंद पर कोई रन बनाता है तो उसे भी उसके निजी स्कोर या टीम के स्कोर में नहीं जोड़ा जाता है। हालांकि, रन लेते समय या किसी फील्डर से बचने के दौरान बल्लेबाज का बैट या शरीर का कोई हिस्सा स्टंप को छू जाता है तो उसे हिट विकेट नहीं माना जाता है।
9. Obstructing The Field:

यदि कोई बल्लेबाज बल्लेबाजी करते समय जानबूझकर गेंद को स्टंप पर जाने से रोकने के लिए बिना बल्ला पकड़े हाथ से रोकता है या फिर अपने शब्दों से या एक्शन से विपक्षी टीम का ध्यान भटकाने की कोशिश करता है तो ऐसी स्थिति में उसे 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' के तहत आउट दिया जाता है। इस प्रकार के आउट में गेंदबाज को केडिट नहीं मिलता है।
10. Timed Out:

विकेट गिरने के बाद आगे बल्लेबाजी करने के लिए आने वाला बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 3 मिनट के अंदर और वनडे क्रिकेट में 2 मिनट के अंदर क्रीज पर आकर बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आता है तो विपक्षी टीम के कप्तान के अपील पर उसे टाइम्ड आउट करार दिया जाता है। विश्व कप 2023 में बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मुकाबले के दौरान श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज विकेट गिरने के 2 मिनट तक बल्लेबाजी करने नहीं आए थे, जिसके चलते उन्हें टाइम्ड आउट करार दिया गया था। हालांकि, ऐसी स्थिति में तत्कालीन ओवर करने वाले गेंदबाज को क्रेडिट नहीं मिलता है।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी