NZ vs SA: न्यूजीलैंड ने World Cup 2023 में लगाई हार की हैट्रिक, दक्षिण अफ्रीका ने 190 रनों से रौंदा

बल्लेबाजों के बाद प्रोटियाज गेंदबाजों ने किया टॉप क्लास प्रदर्शन।
विश्व कप (World Cup 2023) का 32वां मुकाबला न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका (NZ vs SA) के बीच पुणे में खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका को 190 रनों से जीत हासिल हुई। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 7 मैचों में छठी जीत हासिल की है और इसी के साथ वह अंक तालिका में पहले स्थान पर भी आ गए हैं। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए दाएँ हाथ के बल्लेबाज रासी वान डर डुसेन (118 गेंदों पर 133 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 357 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड के सामने 358 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज रासी वान डर डुसेन ने सबसे अधिक 118 गेंदों पर 133 रन, क्विंटन डी कॉक ने 116 गेंदों पर 114 रन और डेविड मिलर ने 30 गेंदों पर 53 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 10 ओवरों में 77 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और जिम्मी नीशम के खाते में 1-1 विकेट रहा। इन तीनों के अलावा, अन्य किसी गेंदबाज को एक भी विकेट नहीं मिला।
NZ vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने 190 रनों के अंतर से हासिल की बड़ी जीत
358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ओवरों में मात्र रन बनाकर आलआउट हो गई और उन्हें रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। उनकी ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे अधिक 50 गेंदों पर 60 रन बनाए। इसके अलावा, सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 33 रन और डेरिल मिशेल ने 25 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से स्पिनर केशव महाराज ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा, तेज गेंदबाज मार्को यांसिन ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि गेराल्ड कोएट्जी को 2 और कगिसो रबाडा को 1 सफलता मिली।
World Cup 2023 की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंची दक्षिण अफ्रीका
गौरतलब हो कि, दक्षिण अफ्रीकी टीम 7 में से 6 मैचों में जीत हासिल करके विश्व कप 2023 की अंक तालिका में 12 अंकों और +2.290 के नेट रन रेट के साथ दूसरे से पहले स्थान पर आ गई है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड को 7 मैचों में लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है और वह 8 अंकों और +0.484 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। बता दें कि, न्यूजीलैंड को अपना अगला मुकाबला 04 नवम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में और दक्षिण अफ्रीका को अपना अगला मुकाबला 05 नवम्बर को भारत के खिलाफ कोलकाता में खेलना है।

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे उम्रदराज कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 40वें मैच के बाद, LSG vs DC
- SRH vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 41, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)