World Cup 2023: न्यूजीलैंड की जीत से पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद? यहां जानिए पूरा समीकरण

पाकिस्तान के नाम मौजूदा विश्व कप में इस समय 8 अंक है और उनका महज एक लीग मैच बचा है।
न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर विश्व कप (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। शुरुआत में लगातार चार मैच जीतने और अगले लगातार चार मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड ने आखिरकार एक जीत हासिल कर ली है। हालांकि, कीवी टीम के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में जगह बनाने के अवसर बचे हुए हुए हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें चमत्कारी प्रदर्शन करना होगा।
विश्व कप 2023 के बीच में पाकिस्तान को भी न्यूजीलैंड की तरह ही लगातार 4 हार का सामना करना पड़ा था। बेंगलुरु में न्यूजीलैंड की श्रीलंका के खिलाफ जीत के बावजूद पाकिस्तान के पास अब भी सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने का मौका है, लेकिन उन्हें अगले मुकाबले में चमत्कारी प्रदर्शन करना होगा। बता दें कि, पाकिस्तान को अपना अंतिम लीग मैच शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलना है।
पाकिस्तान इस तरह से कर सकता है विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई:
श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट से लगभग बाहर दिख रहा है, क्योंकि सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें अगले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ चमत्कारी जीत की जरूरत होगी। कोलकाता में खेले जाने वाले मुकाबले में पाकिस्तान को कम से कम 287 रनों के अंतर से जीत हासिल करनी होगी या फिर इंग्लैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य को 284 गेंदें शेष रहते हासिल करना होगा।
हालांकि, 284 रनों से जीत हासिल करने का समीकरण सम्भव हो सकता है, क्योंकि इसी टूर्नामेंट में दो टीमें ऐसी हैं जिन्होंने 300+ रनों से जीत हासिल की है, लेकिन 284 गेंदें शेष रहते हुए टारगेट को चेज करना मुश्किल है। यदि पाकिस्तान अगले मुकाबले में 400 रन बना लेता है और फिर इंग्लैंड को सिर्फ 112 रनों पर रोक देता है तो भी वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है। लेकिन इसके लिए कप्तान बाबर आजम का टॉस जीतना बेहद जरूरी है ताकि वह अपने मन मुताबिक पहले बल्लेबाजी कर सकें।
World Cup 2023 में ऐसा रहा है पाकिस्तान का सफर:
गौरतलब हो कि, पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में हैदराबाद में लगातार दो जीत के साथ विश्व कप 2023 में अपनी शानदार शुरुआत की थी, लेकिन भारत के खिलाफ करारी हार मिलने के बाद उनके प्रदर्शन पर गहरा असर पड़ा और उन्हें उस मैच को मिलाकर लगातार 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्हें कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ और बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं।
सेमीफाइनल में पहुंचेंगी पाकिस्तान तो वेन्यू में होगा बदलाव:
यदि इंग्लैंड के खिलाफ अगले मुकाबले में चमत्कारी प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचती है तो फिर वेन्यू में बदलाव किया जाएगा। बता दें कि, पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाला है। लेकिन यदि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचती है तो फिर पहला सेमीफाइनल मुकाबले कोलकाता में और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा।
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान