Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2024: इन खिलाड़ियों ने ट्रांसफर विंडो के जरिए दूसरी टीमों में बनाई जगह

Published at :November 27, 2023 at 1:52 PM
Modified at :January 14, 2024 at 1:17 AM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


IPL 2024 की नीलामी 19 दिसंबर 2023 को दुबई में होगी।

क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय लीग यानी की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगला सीजन अब से कुछ ही महीनों के बाद एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार होगा। बता दें इस बड़े और प्रतिष्ठित लीग से पहले ही उसकी तैयारियां शुरु हो चुकी है। ट्रेडिंग विंडो खुल चुकी है और 12 दिसंबर तक हर टीम अपने खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकती है। इस समय हर फ्रेंचाइजी अपने जरुरत के हिसाब से खिलाड़ियों से बातचीत करके उन्हें अपने साथ जोड़ने में लगी है।

19 दिसंबर को दुबई में होने वाली IPL मिनी-ऑक्शन 2024 के शुरू होने से पहले हर टीम अपनी रणनीतियों को पुख्ता करने में जुटी हैं। बता दें लखनऊ सुपरजाइंट्स ट्रेडिंग विंडो में सबसे आगे रहे हैं और उन्होंने मिनी ऑक्शन से पहले ही अपने दल में कुछ बड़े बदलाव कर लिए हैं। हालांकि, अभी तो बस शुरुआत है विंडो बंद होने से पहले फैंस को कुछ और बड़े ट्रेड देखने को मिल सकते हैं। तो चलिए उन खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं, जो ट्रेड के जरिए दूसरी टीमों का हिस्सा बन गए।

1. रोमारियो शेफर्ड – LSG से MI:

Romario Shepherd
Romario Shepherd. (Image Source: IPL)

मुंबई इंडियंस ने प्लेयर फॉर कैश ट्रेड के जरिए लखनऊ सुपर जायंट्स से वेस्टइंडीज के हरफनमौला और ताबड़तोड़ खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। रोमारियो शेफर्ड ने IPL 2023 सीजन में LSG के लिए सिर्फ एक मैच खेला था, अब इस बार मुंबई किस तरह से उनका इस्तेमाल करती है ये देखने वाली बात होगी। बता दें शेफर्ड इस साल ट्रेड होने वाले पहले खिलाड़ी थे। शेफर्ड टी20 में अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं और मुंबई ने अपने मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए ही उन्हें अपने दल में शामिल किया है।

2. देवदत्त पडिक्कल – RR से LSG:

Devdutt Padikkal RR IPL
Devdutt Padikkal. (Image Source: IPL)

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने भारतीय घरेलू क्रिकेट के सुपरस्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड करके अपने दल में शामिल कर लिया है। लखनऊ में पडिक्कल के शामिल होने के बाद उनका बल्लेबाजी क्रम पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है। कप्तान केएल राहुल को भी पडिक्कल के रूप में एक अच्छा बल्लेबाज मिल गया है, जिनके ऊपर वह भरोसा कर सकते हैं और जरूरत के समय अच्छी साझेदारियों को अंजाम दे सकते हैं।

3. आवेश खान – LSG से RR:

Avesh Khan
Avesh Khan. (Image Source: IPL)

राजस्थान रॉयल्स ने देवदत्त पडिक्कल को लखनऊ सुपर जाइंट्स में देकर उनसे आवेश खान को ले लिया है। अब आगामी सीजन में आवेश खान हमें राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। राजस्थान में आवेश के आने से उनकी बॉलिंग और भी ज्यादा पुख्ता हो जाएगी, अब उनके पास नवदीप सैनी और प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा आवेश का भी अच्छा विकल्प मौजूद रहेगा। बता दें आवेश ने अभी तक 47 IPL मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55 विकेट अपने नाम किए हैं।

4. मयंक डागर – SRH से RCB:

Mayank Dagar
Mayank Dagar. (Image Source: IPL)

मयंक डागर को IPL 2023 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। डागर को हैदराबाद के लिए महज तीन मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन इस दौरान वह कुछ खास नहीं कर सके। इस वजह से सनराइजर्स हैदराबाद ने अब मयंक डागर की जगह शाहबाज अहमद को RCB से अपने खेमे में ट्रेड कर लिया है। शाहबाज जैसे बाएं हाथ के स्पिनिंग ऑलराउंडर के हैदराबाद टीम में शामिल होने से टीम का बैलेंस पहले से काफी ज्यादा अच्छा होगा। वहीं अब डागर IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की जगह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।

5. शाहबाज अहमद – RCB से SRH:

Shahbaz Ahmed
Shahbaz Ahmed. (Image Source: IPL)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शाहबाज अहमद की जगह सनराइजर्स हैदराबाद से मयंक डागर को अपनी टीम में ट्रेड कर लिया है। शाहबाज अहमद का प्रदर्शन IPL 2022 के दौरान काफी शानदार रहा और इस वजह से उन्हें अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका भी मिला। लेकिन बीते सीजन वह कुछ खास नहीं कर सके, RCB ने कई मौकों पर शाहबाज को बल्ले और गेंद से आजमाया, लेकिन वह कुछ खास कर पाने में नाकाम साबित हुए। इस वजह से आगामी सीजन से पहले RCB ने आखिरकार उन्हें ट्रेड करके उनकी जगह निचले क्रम के पावर-हिटर और बाएं हाथ के स्पिनिंग विकल्प मयंक डागर को टीम में शामिल करने का फैसला किया।

6. कैमरून ग्रीन – MI से RCB:

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल होकर इतिहास रच दिया है। दरअसल, IPL के इतिहास में ग्रीन ट्रेड होने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। बीते सीजन मुंबई की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 16 मैचों में 50.22 की औसत से 452 रन बनाए थे, जिसमें एक शानदार शतक भी शामिल था। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी कमाल का था, वहीं उन्होंने गेंद के साथ भी 6 विकेट लेकर अहम योगदान दिया था। उनकी पावर हिटिंग और मैच फिनिश करने की क्षमता आगामी सीजन में उन्हें RCB के लिए एक अहम और मूल्यवान खिलाड़ी बनाती है।

7. हार्दिक पंड्या – GT से MI

मुंबई इंडियंस के इतिहास का एक जाना-पहचाना चेहरा हार्दिक पंड्या एक बार फिर से इस टीम में वापसी करने के लिए तैयार है, जहां से उन्होंने अपनी आईपीएल यात्रा शुरू की थी। दो आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व करने और पहले साल में ही खिताब जीतने से लेकर अगले साल उपविजेता बनने तक का सफऱ, पांड्या के लिए बतौर कप्तान काफी यादगार रहा। उन्हें अब कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव हो चुका है।

विस्फोटक बल्लेबाजी और प्रभावी गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध, हार्दिक का हरफनमौला कौशल मुंबई इंडियंस की लाइन-अप को पहले से और अधिक मजबूत करेगा। हार्दिक के वापस आने के बाद अब IPL के आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस के खिताब जीतने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement