World Cup 2023: फाइनल में हार के बाद पीएम मोदी ने इंडियन ड्रेसिंग रूम का किया दौरा, खास अंदाज में बढ़ाया हौसला
By Subhajit Chakraborty
पीएम मोदी ने मोहम्मद शमी को फाइनल में हार के बाद गले लगा लिया।
वनडे विश्व कप (World Cup 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार भारतीय क्रिकेट टीम और करोड़ों प्रशंसकों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से जैसे ही विनिंग रन निकला, ठीक वैसे ही भारतीय फैंस का दिल टूट गया। इस बड़े हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर आंसु और निराशा साफ देखी जा रही थी।
बता दें कप्तान रोहित शर्मा तो मैच खत्म होने के तुरंत बाद ही ड्रेसिंग रूम के अंदर चले गए थे। वहीं मोहम्मद सिराज तो बीच मैदान ही फूट फूट कर रोने लगे थे, जसप्रीत बुमराह ने आकर उन्हें जैसे-तैसे चुप कराया। जैसा की आप जानते होंगे इस मैच को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में मौजूद थे। उन्होंने ही मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी सौंपी थी।
World Cup 2023: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे पीएम मोदी
ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल हारने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में शिरकत की। बता दें पीएम मोदी ने ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनका दर्द कम करने की कोशिश की। टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मोदी के साथ फोटो भी शेयर की। जहां उन्हें खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए देखा गया।
Unfortunately yesterday was not our day. I would like to thank all Indians for supporting our team and me throughout the tournament. Thankful to PM @narendramodi for specially coming to the dressing room and raising our spirits. We will bounce back! pic.twitter.com/Aev27mzni5
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) November 20, 2023
नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों की सराहना में किए ट्वीट
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम की हार के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों की सराहना के लिए ट्वीट किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप में आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प काफी उल्लेखनीय था। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को गौरवान्वित किया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।” ऑस्ट्रेलिया को बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, “विश्व कप में शानदार जीत पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई! पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा जिसका समापन शानदार जीत के साथ हुआ। ट्रेविस हेड को आज उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई।”
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.