‘टाइम आउट’ विवाद के बाद Shakib Al Hasan का World Cup 2023 से कटा पत्ता, सामने आई बड़ी वजह
By Subhajit Chakraborty
शाकिब अल हसन ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार जीता।
विश्व कप (World Cup 2023) के 38वें मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया। इस मैच में भले ही बांग्लादेश को सफलता हाथ लगी हो, लेकिन मैच के बाद उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) चोटिल होने के चलते विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं।
बता दें शाकिब अल हसन को श्रीलंका के खिलाफ मैच में बैटिंग करते समय इंडेक्स फिंगर (तर्जनी उंगली) पर चोट लग गई थी। मैच के दौरान तो उन्होंने दवा लेकर बांग्लादेश की जीत में अपने बल्ले से अहम योगदान दिया, लेकिन मैच खत्म होने के बाद उनका एक्स- रे कराया गया, जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश के आखिरी लीग मैच में नहीं खेल पाएंगे।
Shakib Al Hasan चोटिल होने के चलते World Cup 2023 से हुए बाहर:
बांग्लादेश के लिए ये पूरा टूर्नामेंट उनके उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। हालांकि अपने पिछले लीग मैच में उन्हें श्रीलंकाई टीम के खिलाफ पहली बार विश्व कप के इतिहास में जीत मिली। लेकिन मैच के बाद उन्हें एक झटका लगा, जब ये फैसला लिया गया की कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में नहीं खेलेंगे।
बता दें मैच के बाद दिल्ली में उनका एक्स-रे हुआ। जिसके बाद बांग्लादेश टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने उनकी चोट के बारे में जानकारी दी और कहा, शाकिब को अपनी पारी की शुरुआत में बाईं तर्जनी पर चोट लगी थी, और उन्होंने पैन किलर का सहारा लेकर बल्लेबाजी करना जारी रखा था। मैच के बाद दिल्ली में उनका एक्स-रे हुआ, जिसमें बाएं पीआईपी जोड़ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। उन्हें अब तीन से चार सप्ताह का समय ठीक होने में लगेगा। अब शाकिब बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे।”
बांग्लादेश का सफर भले ही अच्छा न रहा हो, लेकिन वो अपने सफर का समापन जीत के साथ अवश्य करना चाहेंगे। मगर अब शाकिब के बाहर होने से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है। आप जानते ही होंगे श्रीलंका के खिलाफ मैच में शाकिब अल हसन ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 65 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन बनाए और बांग्लादेश की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं गेंदबाजी करते हुए भी शाकिब ने 2 विकेट हासिल किए थे।
श्रीलंका के खिलाफ विवाद में फंसे Shakib Al Hasan:
श्रीलंका टीम के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को बांग्लादेश के खिलाफ ‘टाइम आउट’ देने की अपील कप्तान शाकिब अल हसन ने की थी। एंजेलो मैथ्यूज को बल्लेबाजी करने में थोड़ा समय लगा था और इसकी वजह उनका टूटा हुए हेलमेट था। लेकिन शाकिब ने एंजेलो द्वारा समय ज्यादा लेने के चलते अंपायर से उन्हें टाइम आउट करार देने की अपील की।
इस मैच के बाद मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस घटना की बात करें तो, हुआ कुछ ऐसा कि जब सदीरा के आउट होने के बाद नए बल्लेबाज के रूप में एंजेलो मैदान पर आए, तो इस वक्त हेलमेट लगाते वक्त उनका स्ट्रैप टूट गया और उन्होंने ड्रेसिंग रूप से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया, लेकिन इसमें दो मिनट से ज्यादा का समय लग गया। इस बीच शाकिब ने फायदा उठाया और टाइम आउट देने की अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.