टॉप पांच सुपरस्टार्स जो WWE Survivor Series में कभी नहीं हारे

सर्वाइवर सीरीज WWE के “बिग फोर” इवेंट में से एक है।
WWE Survivor Series, एक ऐसा इवेंट जो पिछले साढ़े तीन दशकों से भी ज्यादा समय से प्रोफेशनल रेसलिंग वर्ल्ड का मनोरंजन करता आ रहा है। इस इवेंट की शुरुआत साल 1987 में की गई थी और उसके बाद लगातार हर साल बड़े सुपरस्टार्स इसमें परफॉर्म करते हुए नजर आते रहे हैं। Survivor Series, WWE में होने वाले साल के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में गिना जाता है। द अंडरटेकर से लेकर हल्क होगन और ब्रेट हार्ट जैसे दिग्गज इस ऐतिहासिक इवेंट की विरासत को आगे बढ़ाने का काम करते आए हैं।
Survivor Series की स्टोरीलाइंस को आमतौर पर 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैचों के आधार पर बिल्ड किया जाता है, लेकिन 2022 में वॉर गेम्स मैचों ने सबका दिल जीत लिया था। वहीं कई सालों तक Raw vs SmackDown स्टोरीलाइंस भी बहुत मनोरंजक साबित हुई थीं। इतिहास को उठाकर देखें तो ऐसे कई नामी रेसलर्स हैं जो लगातार इस पीपीवी में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं, उनमें से कुछ नाम ऐसे भी हैं जिन्होंने आज तक Survivor Series में किसी के सामने घुटने नहीं टेके हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में, जो आज तक Survivor Series में अपराजित रहे हैं।
ये सुपरस्टार्स Survivor Series में अपराजित रहे हैं:
1. गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग के प्रो रेसलिंग करियर की शुरुआत WCW से हुई थी, जो एक समय पर WWE की विरोधी कंपनी हुआ करती थी। वो 173 मैचों तक चली अपनी विनिंग स्ट्रीक के कारण पूरी दुनिया में अलग पहचान कायम कर चुके थे और आखिरकार साल 2002 में उनकी दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग कंपनी में एंट्री हुई।
उनका Survivor Series में पहला मैच 2003 में आया, जहां उन्होंने ट्रिपल एच को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। इस पीपीवी में उन्हें दूसरा मैच लड़ने के लिए 13 साल लंबा इंतज़ार करना पड़ा। उन्होंने 2016 में ब्रॉक लैसनर को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में केवल डेढ़ मिनट के अंदर चित कर दिया था। उनका Survivor Series में जीत-हार रिकॉर्ड 2-0 का है। चूंकि वो WWE छोड़ चुके हैं, इसलिए ऐसा प्रतीत होता है जैसे वो हमेशा इस पीपीवी में अपराजित ही रहेंगे।
2. रैंडी सैवेज
रैंडी सैवेज अपने अनोखे स्टाइल के लिए पहचाने जाते थे। उनके कॉस्ट्यूम, स्टाइलिश चश्मा और लुक्स को देखकर ऐसा लगता था जैसे वो बहुत बड़े हॉलीवुड सुपरस्टार हैं। उनका Survivor Series में डेब्यू 1987 में हुआ, जहां उनकी टीम 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में विजयी रही थी। वो उसके बाद 1988 और 1989 में भी एलिमिनेशन मैचों का हिस्सा रहे और इस बार भी उनकी टीम विजेता साबित हुई थी।
WWE Survivor Series 1992 में उन्होंने मिस्टर परफेक्ट के साथ टीम बनाकर रिक फ्लेयर और रेज़र रामोन की जोड़ी को हराया। वहीं इस पीपीवी में उनका आखिरी मुकाबला 1993 में आया, जिसमें उन्होंने ‘Team Razor’ का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। कुल मिलाकर देखा जाए तो रैंडी सैवेज का Survivor Series में रिकॉर्ड 5-0 का रहा है और उन्हें इस इवेंट के इतिहास के सबसे सफल सुपरस्टार्स में गिना जाता है।
3. द अल्टीमेट वॉरियर
द अल्टीमेट वॉरियर 1980 और 1990 के दशक में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। उनका एंट्रेंस और इन-रिंग परफॉरमेंस हमेशा एनर्जी से भरा होता था। Survivor Series पीपीवी की बात करें तो द अल्टीमेट वॉरियर ने इस बड़े इवेंट में पहला मैच 1988 में लड़ा, जहां उन्होंने अंत में ग्रेग वैलेंटाइन को पिन कर 5-ऑन-5 Survivor Series एलिमिनेशन मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
उससे अगले 2 सालों में भी द अल्टीमेट वॉरियर ने एलिमिनेशन मैचों में अंत तक मुकाबले में टिके रहकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की थी। Survivor Series में उनका रिकॉर्ड 3-0 का रहा है, हालांकि उन्होंने इस बड़े इवेंट में कभी कोई सिंगल्स मैच नहीं लड़ा, लेकिन Survivor Series के इतिहास में उनका नाम हमेशा सम्मान से लिया जाएगा।
4. रिक रूड
रिक रूड एक समय पर WWE के सबसे फिट और तगड़े सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। द अल्टीमेट वॉरियर की तरह उन्होंने भी Survivor Series में कभी सिंगल्स मैच नहीं लड़ा, लेकिन एलिमिनेशन मैचों में हर बार उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
उन्होंने 1987 में अपना Survivor Series डेब्यू किया था, जहां उनकी टीम 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में विजयी रही थी। वो उसके बाद 1988 और 1989 में भी इसी तरह के मैचों का हिस्सा रहे, जहां वो हर बार विजेता टीम का हिस्सा रहे। यहां तक कि अपने आखिरी Survivor Series अपीयरेंस में उन्होंने ‘द रूड ब्रूड’ टीम के कप्तान होने की भूमिका भी अदा की थी।
5. नाया जैक्स
इस लिस्ट में शामिल नाया जैक्स ही एकमात्र ऐसा नाम हैं जो मौजूदा समय में WWE में काम कर रही हैं। उन्होंने 2014 में अपना WWE डेब्यू किया था, लेकिन 7 साल बाद उन्हें 2021 में रिलीज कर दिया गया था। खैर वो अब वापसी कर चुकी हैं, वहीं उनके Survivor Series रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने इस पीपीवी में आज तक सभी 4 मैच जीते हैं।
उनका Survivor Series डेब्यू 2016 में हुआ जहां वो 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में विजेता रही Team Raw का हिस्सा थीं। वहीं 2017 और 2018 में भी वो Team Raw का हिस्सा रहते अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रही थीं। उनका Survivor Series में आखिरी मैच 2020 में आया और इस बार भी उन्होंने रेड ब्रांड की टीम को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- KKR vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 44, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 42वें मैच के बाद, RCB vs RR
- CHE vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 41वें मैच के बाद, SRH vs MI