WWE Survivor Series में हुई पांच सबसे यादगार चीजें जिन्हें फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे

इस इवेंट में अक्सर काफी चौंकाने वाली घटनाएं घटी है।
विंस मैकमैहन ने साल 1982 में WWE को अपने पिता से खरीदा था और उस समय शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि विंस इसे दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग कंपनी बनाने वाले हैं। उन्होंने उस दौरान कई बड़े फैसले लिए, जिनमें Survivor Series की शुरुआत करना भी एक रहा।
Survivor Series की शुरुआत साल 1987 में की गई थी और उसके बाद हर साल ये इवेंट फैंस का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है। पिछले 37 सालों के इतिहास में ये इवेंट कई यादगार लम्हों का गवाह बना है, इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं Survivor Series में हुई उन 5 सबसे यादगार चीजों के बारे में जिन्हें फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे।
1. रोमन रेंस पर कैश इन कर WWE चैंपियन बने थे शेमस - WWE Survivor Series 2015
2014 में द शील्ड के टूटने के बाद एक तरफ सैथ रॉलिंस को बड़े हील सुपरस्टार के रूप में पुश दिया गया, वहीं रोमन रेंस बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आए थे। आपको याद दिला दें कि रेंस ने Survivor Series 2015 में डीन एंब्रोज को हराकर पहली बार WWE चैंपियनशिप जीतने की उपलब्धि हासिल की थी।
वो अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत को ढंग से सेलिब्रेट भी नहीं कर पाए थे तभी शेमस ने Money in the Bank ब्रीफकेस को कैश इन कर दिया था। चूंकि रोमन रेंस को WWE के फ्यूचर मेगास्टार के रूप में देखा जा रहा था, इसलिए चैंपियन बनने के कुछ ही मिनटों बाद टाइटल हार जाना फैंस के लिए चौंकाने वाला लम्हा रहा था।
2. द अंडरटेकर का WWE से रिटायरमेंट - WWE Survivor Series 2020
द अंडरटेकर ने Survivor Series 1990 में अपना WWE डेब्यू किया था। उस समय शायद ही किसी ने सोचा होगा कि उनका किरदार आगे चलकर आइकॉनिक बनने वाला है। द अंडरटेकर ने अपने करियर में Wrestlemania स्ट्रीक कायम करने और कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनने जैसी ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं।
उनका आखिरी मैच Wrestlemania 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ आया, जिसकी लोगों और रेसलिंग एक्सपर्ट्स ने खूब तारीफ की थी। वहीं Survivor Series 2020 यानी अपने करियर के शुरू होने के ठीक 30 साल बाद उन्होंने आधिकारिक तौर पर रेसलिंग को अलविदा कहने का निर्णय लिया था। अंडरटेकर को विदाई देने के लिए रिंग में शॉन माइकल्स, रिक फ्लेयर, बुकर टी और ट्रिपल एच जैसे कई दिग्गज मौजूद रहे थे, वहीं द डेड मैन को एक आखिरी बार इंट्रोड्यूस करते हुए विंस मैकमैहन भी भावुक होने लगे थे।
3. गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को डेढ़ मिनट के अंदर चित किया - WWE Survivor Series 2016
ब्रॉक लैसनर ने साल 2012 में WWE में वापसी की थी। उनकी इन रिंग स्किल्स और एथलेटिक एबिलिटी के आगे बड़े-बड़े दिग्गज घुटने टेक चुके थे। उस समय तक ऐसे बहुत कम सुपरस्टार्स रहे जो द बीस्ट को कड़ी टक्कर दे पाए थे। इस बीच Survivor Series 2016 के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम गोल्डबर्ग स्टोरीलाइन को बिल्ड किया गया।
लैसनर और गोल्डबर्ग WWE में करीब 13 सालों के बाद आमने-सामने आ रहे थे। अधिकांश लोग उम्मीद लगाए बैठे थे कि दोनों तगड़े रेसलर्स के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी, लेकिन गोल्डबर्ग ने केवल डेढ़ मिनट के अंदर लैसनर को हराकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था। इससे पहले द बीस्ट को एकतरफा अंदाज में हारते हुए कभी नहीं देखा गया था।
4. द शील्ड का डेब्यू - WWE Survivor Series 2012
Survivor Series 2012 का मेन इवेंट शायद ही कोई रेसलिंग प्रशंसक कभी भूल पाएगा, क्योंकि इस इवेंट में ही WWE इतिहास की सबसे डॉमिनेंट टीम यानी की द शील्ड का डेब्यू हुआ था। बता दें इवेंट के मेन इवेंट में सीएम पंक, जॉन सीना और रायबैक के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा जा रहा था। इस मैच के आखिरी पलों में द शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज) ने अचानक रिंग के बाहर आकर राइबैक पर अटैक किया और पंक को चैंपियनशिप रिटेन करने में भी मदद की।
द शील्ड का डेब्यू इसलिए भी खास है क्योंकि इस ग्रुप के तीनों सदस्य WWE के उन चुनिंदा रेसलर्स में से हैं, जो ग्रैंड स्लैम चैंपियन बने हैं। डीन एंब्रोज भले ही अभी इस कंपनी का हिस्सा नहीं है, लेकिन WWE में उनका रन काफी शानदार था और अभी वर्तमान में भी रोमन और सैथ का दबदबा बाकी सुपरस्टार्स के ऊपर साफ देखा जा सकता है। इसलिए ये डेब्यू काफी विशेष है।
5. पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर को दिया था धोखा - WWE Survivor Series 2002
ब्रॉक लैसनर ने साल 2002 में अपना WWE डेब्यू किया था और कुछ ही महीनों बाद उनका वर्ल्ड चैंपियन बन जाना संकेत दे रहा था कि वो बहुत बड़े मेगास्टार बनने वाले हैं। पॉल हेमन उनके मैनेजर थे जो माइंड गेम्स खेलते हुए उनके दुश्मनों की मुश्किलें बढ़ा रहे होते थे। उस दौरान Survivor Series 2002 में द बीस्ट को बिग शो के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था।
इस मुकाबले में एक लम्हा ऐसा भी आया जब लैसनर एफ-5 लगाने के बाद बिग शो को पिन करने वाले थे तभी पॉल हेमन ने रेफरी को रिंग से बाहर खींच कर लैसनर को धोखा दे दिया था। दूसरी ओर मौके का फायदा उठाकर बिग शो ने WWE चैंपियनशिप जीतने में सफलता पाई थी।
- PKL 12 के ऑक्शन की डेट आई सामने! अगले महीने की इस तारीख को लग सकती है खिलाड़ियों पर बोली
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 47वें मैच के बाद, RR vs GT
- DC vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 48, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे उम्रदराज कप्तान