क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी विश्व कप 2023 की अपनी बेस्ट प्लेइंग 11, Virat Kohli बने कप्तान, रोहित शर्मा का कटा पत्ता

मौजूदा विश्व कप में Virat Kohli का प्रदर्शन बल्ले से अभी तक काफी शानदार रहा है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप (World Cup 2023) की अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। बता दें ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को कप्तान बनाया है। वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा को इस टीम में जगह नहीं मिली। आपको बता दें कि इस प्लेइंग 11 का चयन सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टॉप चार टीमों के बीच में से किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 के लिए चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 में भारत के चार, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन और न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी को जगह दी है। वहीं टूर्नामेंट में श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्टार तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को इस टीम का 12वां खिलाड़ी चुना गया है।
Virat Kohli बने कप्तान, टीम का मिडिल ऑर्डर भी काफी जोरदार:
बता दें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम के मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी मौजूदा विश्व कप के कुछ स्टार खिलाड़ियों रचिन रवींद्र, विराट कोहली, एडेन मार्करम और ग्लेन मैक्सवेल के कंधों पर सौंपी है। जैसा की आप जानते ही होंगे विराट लीग स्टेज के समाप्त होने तक मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने कई सालों से भारतीय टीम की कप्तानी नहीं की, लेकिन इसके बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें कप्तानी का जिम्मा सौंपा है।
इन धाकड़ खिलाड़ियों को मिली ओपनिंग की जिम्मेदारी:
अगर ओपनिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 में ओपनिंग का दारोमदार क्विंटन डी कॉक और डेविड वॉर्नर को सौंपा है। डी कॉक मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 3 शतक बना चुके हैं, वहीं रन बनाने के मामले में भी वो विराट कोहली से ज्यादा पीछे नहीं है। वहीं अगर वॉर्नर की बात करें तो उनका औसत और स्ट्राइक रेट काफी बेहतर है, जिसके चलते रोहित शर्मा की जगह टीम में उन्हें मौका दिया गया है।
गेंदबाजी में भी भारतीय जोड़ी को मिला मौका:
अगर इस प्लेइंग 11 के गेंदबाजी विभाग की बात करें तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के अनुभवी और इन फॉर्म गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर भरोसा जताया है। इनके अलावा स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं, जडेजा ने इस टूर्नामेंट में अभी तक गेंद और बल्ले दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी एडम जंपा को सौंपी है, जिनके नाम लीग स्टेज के समाप्त होने तक सबसे ज्यादा विकेट हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वनडे विश्व कप 2023 की बेस्ट प्लेइंग 11:
क्विंटन डी कॉक, डेविड वॉर्नर, रचिन रवींद्र, विराट कोहली (कप्तान), एडेन मार्करम, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, एडम जंपा और जसप्रीत बुमराह।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल