Virat Kohli के पास गोल्डन बैट की रेस में नंबर-1 बनने का खास मौका, सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड भी खतरे में

मौजूदा विश्व कप में विराट का बल्ला जमकर रनों की बारिश कर रहा है।
विश्व कप (World Cup 2023) के आखिरी लीग मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस टूर्नामेंट में गोल्डन बैट की रेस में नंबर 1 पर आ गए हैं। इसका मतलब यह है कि वह विश्व कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर आ गए हैं।
विराट कोहली और क्विटन डी कॉक ने इस टूर्नामेंट में अपनी-अपनी टीमों की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को कई मैचों में जीत भी दिलाई है। कोहली ने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 99.0 की शानदार औसत के साथ 594 रन बनाए हैं। इसके अलावा, डी कॉक ने अब तक 9 मैचों में 65.66 की औसत से 591 रन बनाए हैं। इसी के साथ दोनों ही बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब आ गए हैं।
सचिन तेंदुलकर के खास रिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र इतने रन दूर हैं Virat Kohli:
एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने विश्व कप 2003 में 673 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। विराट कोहली विश्व कप 2023 में अब तक 594 रन बना चुके हैं और यदि वह सेमीफाइनल मुकाबले में 80 रन और बना लेते हैं तो वह सचिन के उस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
इसके अलावा, क्विंटन डी कॉक के पास भी सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। यदि वह सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र 83 रन बना देते हैं तो वह भी पूर्व भारतीय दिग्गज द्वारा स्थापित किए गए रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। हालांकि, यदि भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीकी टीम फाइनल में पहुंचती है तो कोहली और डी कॉक दोनों के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 2 मैचों का मौका होगा।
यदि विश्व कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में देखें तो अब तक सिर्फ 4 ही बल्लेबाज 500 या उससे अधिक रन बना चुके हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर 500 रन बनाने से मात्र एक रन दूर हैं और वह अगले मैच में इस आंकड़े को भी पार कर लेंगे। इसी के साथ वह रोहित शर्मा के बाद दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने दो विश्व कप संस्करणों में 500 से अधिक रन बनाए हैं।
World Cup 2023 के लीग स्टेज तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज:
विराट कोहली (भारत) – 594 रन
क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) – 591 रन
रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड) – 565 रन
रोहित शर्मा (भारत) – 503 रन
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 499 रन
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे उम्रदराज कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 40वें मैच के बाद, LSG vs DC
- SRH vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 41, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)