WWE Survivor Series 2023: भारत में कहां और कैसे देखें?

कई शानदार मुकाबले और रिटर्न WWE Survivor Series 2023 को यादगार बनाएंगे।
WWE Survivor Series लगातार 37वें साल फैंस का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार है, जिसका प्रसारण 25 नवंबर को (भारत में 26 नवंबर) अमेरिकी शहर शिकागो के ऑलस्टेट एरीना से लाइव किया जाएगा।
WWE Survivor Series 2023 के लिए अभी तक कुल 5 मैचों का ऐलान किया जा चुका है। एक तरफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर को द मिज़ के खिलाफ, वहीं विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली को जोए स्टार्क के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। इसके अलावा विमेंस और मेंस WarGames मैच धमाकेदार मचाने को तैयार होंगे। कार्लिटो और सैंटोस इस्कोबार के सिंगल्स मैच में भी जबरदस्त एक्शन देखे जाने की उम्मीद होगी।
WWE Survivor Series 2023 फुल मैच कार्ड
वॉरगेम्स मैच में कोडी रोड्स, सैथ "फ्रीकिन" रॉलिन्स, जे उसो, रैंडी ऑर्टन और सैमी जैन बनाम द जजमेंट डे (डेमियन प्रीस्ट, फिन बैलर, "डर्टी" डोमिनिक मिस्टीरियो, जेडी मैकडोनाघ) और ड्रू मैकइंटायर
वॉरगेम्स मैच में बियांका बेलेयर, शार्लेट फ्लेयर, शॉटजी और बेकी लिंच बनाम डैमेज CTRL (बेली, असुका, इयो स्काई और कैरी सेन)
WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए गुंथर (चैंपियन) बनाम द मिज
महिला विश्व खिताब के लिए रिया रिप्ले (चैंपियन) बनाम जोए स्टार्क
सैंटोस इस्कोबार बनाम ड्रैगन ली
WWE Survivor Series 2023 को लाइव कहां और कैसे देखा जा सकता है?
WWE Survivor Series 2023 का आयोजन 25 नवंबर 2023 को अमेरिकी शहर शिकागो में स्थित ऑलस्टेट एरीना में होगा। वहां के समयानुसार इवेंट को 8 बजे से लाइव प्रसारित किया जाएगा।
भारत में इवेंट को कहां और कैसे देखें?
भारत में Survivor Series का मेन शो 26 नवंबर को सुबह 6:30 बजे से शुरू होगा। शो को टीवी पर देखने वाले फैंस Sony Sports Ten 1 और Sony Sports Ten 1 HD पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। WWE नेटवर्क को सबस्क्राइब करते हुए भी लाइव इवेंट का आनंद लिया जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल और टैबलेट यूजर्स Sony Liv एप पर Survivor Series 2023 को लाइव देख सकते हैं।
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS