khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

World Cup 2023 की फ्लॉप 11, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई अपनी जगह

Neetish Kumar MishraNeetish Kumar Mishra
November 19 2023
World Cup 2023 की फ्लॉप 11, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई अपनी जगह

इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को निराश किया।

विश्व कप (World Cup 2023) में भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन करके सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स जैसी टीमें बाहर हो गईं। हालांकि, इस टूर्नामेंट में कई सारे बड़े खिलाड़ी ऐसे रहे जो लगातार खराब प्रदर्शन करते रहे, जिसके चलते उनकी टीम को कई मैचों में नुकसान झेलना पड़ा।

यदि विश्व कप 2023 में फ्लॉप खिलाड़ियों की एक इलेवन तैयार करें तो उसमें कई सारे बड़े खिलाड़ियों के नाम आएंगे। इस इलेवन में तीन टीमों के कप्तान भी शामिल होंगे, जिनमें से एक कप्तान तो अपनी टीम को सेमीफाइनल तक भी पहुंचा चुका है, लेकिन उसका व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहद खराब रहा। आइए अब हम आपको विश्व कप 2023 की फ्लॉप इलेवन बताने जा रहे हैं।

World Cup 2023 की फ्लॉप इलेवन:

1. Jonny Bairstow (ENG):

Johny Bairstow
Johny Bairstow. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो दुनिया के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन वह विश्व कप 2023 में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए, जिसके चलते उनकी टीम का प्रदर्शन भी बेहद ही खराब रहा। बेयरस्टो ने इस टूर्नामेंट में कुल 9 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 23.89 की औसत से मात्र 215 रन ही बनाए।

2. Temba Bavuma (SA):

Temba Bavuma, ICC Cricket World Cup 2023
Temba Bavuma. (Image Source: ICC)

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज टेम्बा बवुमा इस विश्व कप में कोई कमाल नहीं दिखा सके। वह इस टूर्नामेंट में एक भी अर्धशतक तक नहीं जड़ सके, लेकिन उनकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। बवुमा के नाम इस टूर्नामेंट में 8 मैचों में मात्र 18.12 की औसत से 145 रन ही दर्ज रहे, जिसमें 35 रनों की एक पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही।

3. Babar Azam (PAK):

Babar Azam, Pakistan, ICC Cricket World Cup 2023
Babar Azam. (Image Source: ICC)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से इस टूर्नामेंट में सभी को काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। आजम इस विश्व कप में एक भी शतक नहीं जड़ सके। हालांकि, उन्होंने इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में 4 अर्धशतकों की मदद से 320 रन बनाए।

4. Joe Root (ENG):

Joe Root becomes first English batsmen to score 1000 runs in World Cup
Joe Root. (Image Source: ICC)

इंग्लैंड के बेहतरीन मध्य क्रम बल्लेबाज जो रूट से भी लोगों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। इस टूर्नामेंट में उनसे ऐसी कोई अच्छी पारी देखने को नहीं मिली, जिसने टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। रूट ने विश्व कप 2023 में 9 मैचों में की 30.67 औसत से मात्र 276 रन ही बनाए, जिसमें 82 रनों की एक सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 3 अर्धशतक शामिल रहे।

5. Jos Buttler (ENG):

England captain Jos Buttler
Jos Buttler. (Image Source: ICC)

इंग्लैंड के कप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर बीच के ओवरों में आकर तेज तर्रार गति से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। बतौर कप्तान उनसे इंग्लैंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी, ताकि उनकी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सके। लेकिन वह इतने खराब फार्म में रहे कि उनकी टीम का प्रदर्शन भी लचर दिखाई दिया। बटलर ने इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में मात्र 138 रन ही बनाए, जिसमें 43 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल रही।

6. Shakib Al Hasan (BAN):

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan. (Image Source: ICC)

बांग्लादेश की अनुभवी खिलाड़ियों में से एक और विश्व कप 2023 में अपनी टीम की कप्तानी करने वाले बेहतरीन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस टूर्नामेंट में मात्र एक ही अर्धशतक लगा सके। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उनसे कुछ खास प्रदर्शन नहीं हो सका। इसी के चलते उनकी टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही।

7. Shadab Khan (PAK):

Shadab Khan
Shadab Khan (Image Source: AP)

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान बल्लेबाजी विभाग में अपने आक्रामक बल्लेबाजी से महत्वपूर्ण रन जोड़ने और बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी से महत्वपूर्ण विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, विश्व कप 2023 में उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा, जिसके चलते उनकी टीम को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा। शादाब खान इस टूर्नामेंट में बल्ले से 6 मैचों की 5 पारियों में मात्र 121 रनों का योगदान दे सके और गेंदबाजी विभाग में सिर्फ 2 विकेट ही चटका सके।

8. Kagiso Rabada (SA):

Kagiso Rabada
Kagiso Rabada. (Image Source: Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अपनी टीम की गेंदबाजी के सबसे महत्वपूर्ण अंग माने जाते हैं। इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी उतनी अधिक शानदार नहीं रही, क्योंकि रबाडा का प्रदर्शन उनकी उम्मीद के अनुरूप बेहतर नहीं रहा। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में मात्र 13 विकेट ही चटका सके। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया लेकिन उन्होंने अधिकतम मैच अपनी बल्लेबाजी के दम पर जीते थे।

9. Maheesh Theekshana (SL):

Maheesh Theekshana
Maheesh Theekshana. (Image Source: AFP)

श्रीलंका के स्पिनर महीश थीक्षणा को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने के चलते भारतीय पिचों पर खेलने का पर्याप्त अनुभव था। इसीलिए उनकी टीम को यह उम्मीद थी कि वह भारतीय पिचों पर अपनी बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाएंगे। हालांकि, यह ऐसा करने में सक्षम नहीं हो सके। थीक्षणा ने इस टूर्नामेंट में 8 मैचों में 63.67 की औसत से मात्र 5 विकेट ही चटका सके।

10. Haris Rauf (PAK):

Haris Rauf, Pakistan, ICC Cricket World Cup 2023
Haris Rauf. (Image Source: ICC)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ अपनी टीम में शाहीन अफरीदी के बाद दूसरे मुख्य तेज गेंदबाज थे। वह इस टूर्नामेंट में काफी महंगे साबित हुए, जिसके चलते उन्होंने एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक रन (533) खर्च करने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। हारिस ने टूर्नामेंट में 6.75 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 16 विकेट चटकाए।

11. Mark Wood (Eng):

Mark Wood
Mark Wood. (Image Source: ICC)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े थे और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था। अपनी तेज गति के लिए जाने जाने वाले वुड इस टूर्नामेंट में अपनी गति तो दिखा सके, लेकिन अधिक विकेट चटकाने में सक्षम नहीं हो सके। वुड ने इस टूर्नामेंट में 7 मैचों में 58.17 की औसत से मात्र 6 विकेट ही चटकाए। उनके इस खराब प्रदर्शन का खामियाजा उनकी टीम को भी कई मैचों में भुगतना पड़ा।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.