World Cup 2023 में टूटे पिछले सारे रिकॉर्ड्स, दर्शकों की भीड़ जान आप भी हो जाएंगे हैरान

ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को हराकर अपना छठा विश्व कप खिताब जीता।
भारत की मेजबानी में खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) का आयोजन काफी शानदार रहा। बता दें इस टूर्नामेंट में टीवी, लाइव स्ट्रीमिंग के ग्लोबल रिकॉर्ड्स से लेकर दर्शकों को लेकर भी एक विश्व रिकॉर्ड बना। इस बार विश्व कप जैसे मेगा इवेंट में खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों ने भी इतिहास रचा। ये मेगा इवेंट आईसीसी के अब तक का सबसे अधिक सफल आईसीसी इवेंट बन गया है।
जैसा की आप जानते होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच करीब एक लाख दर्शकों की मौजूदगी में खेला गया। इस दौरान, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नजारा देखने लायक था। वहीं, पूरे टूर्नामेंट के सभी मैचों में कुल 12 लाख 50 हजार 307 दर्शकों ने स्टेडियम में पहुंचकर मैच का लुत्फ उठाया। इस रिकॉर्ड ने पिछले सभी विश्व कप के रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर दिया है।
साढ़े 12 लाख दर्शकों ने World Cup 2023 को बनाया सफल
बता दें विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में कुल 1,250,307 दर्शकों ने स्टेडियम में पहुंचकर मैच का आनंद उठाया। दर्शकों के इस रिकॉर्ड ने क्रिकेट विश्व कप के सारे पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ डाले। इससे पहले विश्व कप 2015 आईसीसी का सबसे सफल टूर्नामेंट था, लेकिन अब वो दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
उस दौरान एक मिलियन के करीब (1,016,420) दर्शकों ने स्टेडियम में पहुंचकर विश्व कप को सफल बनाया था। वहीं 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए वनडे विश्व कप में 7.5 लाख के करीब लोगों ने स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ उठाया था।
IND vs AUS: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से दी मात
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार से करारी हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल मैच से पहले पूरे टूर्नामेंट में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था और अपने सभी 10 मैचों को जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हर किसी का सपना तोड़ दिया और रिकॉर्ड छठी बार विश्व विजेता बन गई।
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल