टॉप पांच WWE सुपरस्टार्स जो अगले विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं

इन सुपरस्टार्स ने अपनी प्रतिभा का बहुत अच्छे से प्रदर्शन किया है।
WWE ने इसी साल Raw विमेंस चैंपियनशिप का नाम बदल कर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप कर दिया था जो अभी रिया रिप्ली के पास है। रिप्ली ने अभी तक ज़ेलिना वेगा, नटालिया और नाया जैक्स समेत कई सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया है।रिप्ली ने द जजमेंट डे को एक खतरनाक टीम बनाने में बड़ा योगदान दिया है, लेकिन एक ऐसा भी समय आएगा जब कोई सुपरस्टार उनके इस शानदार चैंपियनशिप सफर का अंत करेगा। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो अगले विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।
ये सुपरस्टार्स भविष्य में बन सकते हैं WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन:
5. नाया जैक्स
जाया जैक्स को इस साल सबसे पहले विमेंस Royal Rumble मैच में देखा गया, लेकिन उनका फुल-टाइम रिटर्न सितंबर महीने में हुआ था। तभी से उन्हें एक ताकतवर रेसलर के रूप में पेश किया जा रहा है। हाल ही में कुछ खबरें सामने आई थीं कि जैक्स को अगले साल विमेंस Royal Rumble मैच में जीत के प्रबल दावेदारों में से एक के रूप में देखा जा रहा है, जो दर्शाता है कि कंपनी उनके लिए बड़े प्लान तैयार कर चुकी है और उनका भविष्य में चैंपियन बनना लगभग निश्चित है।
4. राकेल रॉड्रिगेज
राकेल रॉड्रिगेज भी उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें पिछले एक साल के अंदर काफी बड़ा पुश मिला है और इसी कारण उन्हें भी 2024 विमेंस Royal Rumble मैच में जीत के दावेदारों में से एक माना जा रहा है। उन्होंने कुछ समय पहले मौजूदा विमेंस वर्ल्ड रिया रिप्ली को कड़ी टक्कर देकर साबित किया था कि वो टॉप लेवल के मैच लड़ने की काबिलियत रखती हैं। उन्हें केवल अच्छी लय की जरूरत है जिसे मिलते ही वो चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश करती हुई दिखाई दे सकती हैं।
3. शेना बैजलर
शेना बैजलर मौजूदा WWE रोस्टर की सबसे प्रतिभाशाली रेसलर्स में से एक हैं। वो कई सालों से मेन रोस्टर पर काम कर रही हैं और अभी तक कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ रिंग शेयर कर चुकी हैं। उनकी इन-रिंग स्किल्स इस बात का सबूत हैं कि वो चैंपियन बनने की हकदार हैं, लेकिन अभी तक उनकी बुकिंग का तरीका वैसा नहीं रहा है जैसे उन्हें चैंपियनशिप बेल्ट जीतने के लिए बुक किया जा सके। उम्मीद है कि अगला साल उनके लिए अच्छा साबित होगा, जहां आखिरकार वो चैंपियन बनकर इतिहास रचेंगी।
2. बैकी लिंच
बैकी लिंच की गिनती आज WWE की दिग्गज रेसलर्स में की जाने लगी है। वो हालांकि कुछ समय पहले NXT चैंपियन थीं, लेकिन मेन रोस्टर की बात करें तो उन्हें युवा स्टार्स को पुश दिलाने में मदद करते देखा गया है। चूंकि बैकी स्टार वैल्यू के मामले में रोस्टर की अधिकांश रेसलर्स से काफी आगे हैं इसलिए वो समय दूर नहीं जब उन्हें दोबारा चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल किया जाएगा। वो Wrestlemania को मेन इवेंट करने के अलावा कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं और उनके जैसे टॉप सुपरस्टार को ज्यादा समय तक चैंपियनशिप से दूर रखना सही नहीं है।
1. लिव मॉर्गन
लिव मॉर्गन का द रायट स्क्वाड की मेंबर होने से लेकर एक टॉप सिंगल्स सुपरस्टार बनने तक का सफर शानदार रहा है। वो इस समय कंधे की चोट से ग्रस्त हैं और अभी तक उनकी वापसी को लेकर कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है, लेकिन ये जरूर कहा जा रहा है कि उनकी वापसी जल्द संभव है। मॉर्गन पूर्व चैंपियन रही हैं जिसके बाद अच्छी बुकिंग और लय उन्हें तुरंत चैंपियन बनने का मौका दिला सकती है। खैर ये सब समय पर निर्भर करता है कि WWE कब किसे चैंपियन बनने का मौका देती है।
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)