टॉप पांच WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Survivor Series में मिली है सबसे ज्यादा जीत

इस सूची में मौजूद सभी सुपरस्टार्स का दर्जा WWE में काफी बड़ा है।
WWE Survivor Series पिछले साढ़े 3 दशकों से भी ज्यादा समय से प्रो रेसलिंग फैंस का खूब मनोरंजन करता आ रहा है। द अंडरटेकर, रोमन रेंस और द रॉक जैसे कई दिग्गजों ने इस इवेंट की विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया है। पिछले 36 इवेंट्स में ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने कई बार इस पीपीवी में मैच लड़े हैं।
चूंकि प्रो रेसलिंग जगत में हमेशा एक टॉप सुपरस्टार बने रहना काफी मुश्किल है, इसलिए बड़े इवेंट्स में अच्छी जीत का रिकॉर्ड कायम करना भी बहुत कठिन काम प्रतीत होता है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए Survivor Series के इतिहास में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले टॉप 5 सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं।
इन सुपरस्टार्स को Survivor Series में सबसे ज्यादा जीत मिली है:
5. रोमन रेंस - WWE Survivor Series में 8 जीत
रोमन रेंस ने Survivor Series 2012 में द शील्ड (रोमन, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज) के मेंबर के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। वहीं उनके मैचों की बात करें तो वो आज तक 10 मौकों पर इस पीपीवी में फाइट कर चुके हैं। डेब्यू से अगले साल यानी 2013 में उनका Survivor Series डेब्यू हुआ, जहां उनकी टीम को 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में जीत मिली थी।
रोमन ने आज तक Survivor Series में कुल 10 मैच लड़े हैं, जिनमें से उन्हें 8 में जीत नसीब हुई है। उनका जीत प्रतिशत काफी जबरदस्त है और फिलहाल उनके किरदार को देखते हुए ऐसा लगता है जैसे भविष्य में उनकी जीतों की संख्या बढ़ने वाली है।
4. द रॉक - 8 जीत
द रॉक हालांकि अब एक फुल-टाइम रेसलर नहीं हैं, लेकिन एटीट्यूड एरा और रूथलेस एग्रेशन एरा के दौरान उन्होंने अपनी अलग विरासत कायम कर ली थी। WWE Survivor Series में उनका डेब्यू साल 1996 में हुआ, जहां 4-ऑन-4 एलिमिनेशन मैच में उनकी टीम विजयी रही थी।
उन्होंने आज तक Survivor Series में कुल 10 मुकाबले लड़े हैं, जिनमें से उन्होंने 8 जीते हैं। 2001 में Team Alliance और 1998 में उनका द अंडरटेकर के साथ मुकाबला भी बहुत धमाकेदार रहा था। वहीं Survivor Series में अभी तक उनका आखिरी मैच 2011 में आया, जिसमें उन्होंने जॉन सीना के साथ टीम बनाकर द मिज़ और आर-ट्रुथ की जोड़ी को हराया था।
3. रैंडी ऑर्टन - 9 जीत
रैंडी ऑर्टन ने साल 2002 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। उस समय द इवॉल्यूशन के साथ जुड़ने से उनका करियर बहुत तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ा और इसी कारण बड़े सिंगल्स सुपरस्टार बन पाए। WWE Survivor Series में उनका डेब्यू 2003 में हुआ, जहां वो विजेता रही Team Bischoff का हिस्सा रहे थे।
वो आज तक Survivor Series में 15 मैच लड़ चुके हैं, जिनमें से उन्हें 9 मौकों पर जीत मिली है। साल 2007 में शॉन माइकल्स के साथ मैच ऑर्टन के करियर के सबसे यादगार मुकाबलों में से एक साबित हुआ था। वहीं 2011 में Team Orton बनाम Team Barret मैच भी खूब चर्चा का विषय बना था।
2. जॉन सीना - 9 जीत
जॉन सीना का WWE मेन रोस्टर करियर भी साल 2002 में शुरू हुआ था। उन्हें शुरुआत में अच्छी लय हासिल करने में समय लगा, लेकिन कुछ समय बाद ही वो सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे। जॉन ने 2002 में अपना Survivor Series डेब्यू किया था, जहां उनकी Team Angle को Team Lesnar पर जीत मिली थी।
जॉन सीना आज तक 11 बार Survivor Series में मैच लड़ चुके हैं, जिनमें उनका जीत-हार रिकॉर्ड 9-2 का रहा है। उनका 2009 में शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच के साथ ट्रिपल थ्रेट मैच यादगार रहा था और 2005 में कर्ट एंगल के खिलाफ मुकाबला जबरदस्त साबित हुआ था।
1. द अंडरटेकर - 13 जीत
WWE Survivor Series के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच लड़ने और सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी द अंडरटेकर के नाम है। उनका WWE डेब्यू Survivor Series 1990 में हुआ था, वहीं उसके ठीक 30 सालों के बाद उन्होंने रेसलिंग को अलविदा कहा था। इस लंबे सफर में उन्होंने इस पीपीवी में 18 मैच लड़े, जिनमें उनका जीत-हार रिकॉर्ड 13-5 का रहा।
2003 में उनका विंस मैकमैहन के साथ बरीड अलाइव मैच आज भी WWE इतिहास के सबसे खतरनाक मुकाबलों में से एक के रूप में याद किया जाता है। वहीं साल 2000 में उनका कर्ट एंगल के साथ WWE चैंपियनशिप मुकाबला फैंस के लिए धमाकेदार साबित हुआ था।
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 46वें मैच के बाद, DC vs RCB
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 45, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 43वें मैच के बाद, CSK vs SRH
- KKR vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 44, IPL 2025 (Indian T20 League)