जानिए WWE Royal Rumble से जुड़ी पांच अनसुनी बातें, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे

इन रोचक तथ्यों के बारे में WWE फैंस को जरूर जानना चाहिए।
WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) पे-पर-व्यू का इतिहास साढ़े तीन दशकों से भी पुराना आ रहा है और ये इवेंट साल 1988 से लगातार फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। रॉयल रंबल मैचों में हर साल रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं और कुछ ऐसे तथ्य भी हैं, जिनके बारे में शायद लोग नहीं जानते होंगे। इस आर्टिकल में आइए WWE Royal Rumble के इतिहास से जुड़े 5 सबसे दिलचस्प तथ्यों के बारे में जानते हैं।
5. हल्क होगन एकमात्र ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियन रहते WWE Royal Rumble मैच जीता
आमतौर पर Royal Rumble मैच के विजेता को उस साल Wrestlemania में किसी भी चैंपियन को चैलेंज करने का अवसर मिलता है, लेकिन कई मौकों पर रॉयल रंबल मैच में वर्ल्ड चैंपियनशिप भी दांव पर लगी हुई थी। वहीं ऐसे भी कई सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियन रहते रॉयल रंबल मैच में भाग लिया था। ये तथ्य आपको चौंका सकता है कि हल्क होगन इतिहास में एकमात्र ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियन रहते हुए रॉयल रंबल मैच को जीता था। उनकी ये उपलब्धि 1990 में आई थी, वहीं 2016 में रोमन रेंस ऐसा करने में नाकाम रहे थे।
4. केन के नाम है सबसे ज्यादा एलिमिनेशंस का रिकॉर्ड
Royal Rumble मैच पिछले 36 सालों से लगातार हो रहा है, जिसमें रेसलर्स एक-दूसरे को एलिमिनेट करते हुए जीतने की कोशिश करते हैं। एक ही मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशंस का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के नाम है, जिन्होंने 13 सुपरस्टार्स को रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया था। मगर WWE Royal Rumble मैच के इतिहास में कुल एलिमिनेशंस का रिकॉर्ड केन के नाम है, जिन्होंने 18 बार इस मैच में हिस्सा लेकर कुल 46 रेसलर्स को एलिमिनेट किया है।
3. 1994 Royal Rumble मैच में 2 सुपरस्टार्स को बनाया गया था विजेता
WWE की स्टोरीलाइंस को स्क्रिप्ट के अनुसार तैयार किया जाता है, इसलिए ये चौंकाने वाली बात नहीं कि कभी-कभी रेसलर्स से रिंग में गलतियां भी हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ 1994 के Royal Rumble मैच में हुआ था, जहां रिंग में आखिरी 2 सुपरस्टार्स ब्रेट हार्ट और लेक्स लूगर थे। इस बीच ब्रेट हार्ट, लूगर को एलिमिनेट करने के चक्कर में खुद भी रिंग से बाहर जा गिरे थे। इस जटिल स्थिति में WWE के तत्कालीन प्रेसिडेंट जैक टनी को बाहर आना पड़ा, जिन्होंने हार्ट और लूगर, दोनों को विजेता घोषित किया था।
2. स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन Royal Rumble मैच को 3 बार जीतने वाले एकमात्र रेसलर हैं
WWE के इतिहास में ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने 1 से ज्यादा बार Royal Rumble मैच को जीता है, लेकिन इस मैच को 2 से ज्यादा बार जीतने वाले एकमात्र रेसलर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन हैं। उनकी गिनती उन रेसलर्स में भी की जाती है जिन्होंने लगातार 2 बार रॉयल रंबल मैच को जीता हुआ है। वो पहली बार रॉयल रंबल विजेता 1997 में बने थे, वहीं उससे अगले साल यानी 1998 में भी उन्होंने विजय प्राप्त की थी। इसके अलावा उन्होंने 2001 में भी इस मैच में जीत हासिल करने में सफलता पाई थी।
1. मिक फोली ने एक ही मैच में 3 अलग-अलग किरदारों में एंट्री ली
WWE Royal Rumble मैचों में कई बार फीमेल रेसलर्स को एंट्री लेते देखा गया है, रेसलर्स ने खुद को भी एलिमिनेट किया था। मगर 1998 के रॉयल रंबल मैच में मिक फोली ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया था, जिसे शायद कोई अन्य रेसलर कभी नहीं कर पाएगा। उन्होंने सबसे पहले कैक्टस जैक किरदार में एंट्री ली, जिन्हें चेनसॉ चार्ली ने एलिमिनेट किया था। उसके कुछ समय बाद उन्होंने मैनकाइंड के रूप में एंट्री ली, जिन्हें गोल्डस्ट ने रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया था। वहीं 28वें स्थान पर वो डूड लव किरदार में बाहर आए, लेकिन इस बार फारूक के हाथों एलिमिनेट हो गए थे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- CSK vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PKL 12 के ऑक्शन की डेट आई सामने! अगले महीने की इस तारीख को लग सकती है खिलाड़ियों पर बोली
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 47वें मैच के बाद, RR vs GT
- DC vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 48, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज