Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

टॉप पांच WWE सुपरस्टार्स जिनसे John Cena वापसी के बाद मैच लड़ सकते हैं

Published at :March 8, 2024 at 12:01 AM
Modified at :March 8, 2024 at 12:01 AM
Post Featured Image

Neeraj Sharma


जॉन सीना इस समय WWE में एक पार्ट टाइमर बन चुके हैं।

जॉन सीना (John Cena) ने WWE में अपना आखिरी मैच Crown Jewel 2023 में लड़ा था, जहां उन्हें द ब्लडलाइन के मेंबर सोलो सिकोआ के खिलाफ शर्मनाक अंदाज में हार झेलनी पड़ी थी। जॉन ने उसके बाद अपनी रिटायरमेंट के संकेत देकर सबको चौंका दिया था, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।

हालांकि, जॉन जल्द अपने मूवी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो जाएंगे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो मैच लड़ने के लिए वापसी नहीं करेंगे। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन पांच सुपरस्टार्स के बारे में, जिनसे John Cena WWE में वापसी के बाद मैच लड़ सकते हैं।

इन सुपरस्टार्स के खिलाफ John Cena वापसी के बाद छेड़ सकते हैं जंग:

5. रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना WWE में पुराने दुश्मन रहे हैं

WWE में सबसे बड़े दुश्मनों की बात की जाए तो इस लिस्ट में जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन भी गिने जाते हैं। उनकी राइवलरी इसलिए भी दिलचस्प रही क्योंकि वो रियल लाइफ में अच्छे दोस्त हैं। जॉन ने जब सितंबर 2023 में वापसी की थी, उस समय द वाइपर चोट के कारण ब्रेक पर चल रहे थे। अब रैंडी ऑर्टन वापसी कर चुके हैं, जिनकी अपने पुराने दुश्मन के साथ स्टोरीलाइन एक बार फिर धमाल मचा सकती है। एक बड़े इवेंट में जॉन और ऑर्टन के रूप में 2 दिग्गजों की भिड़ंत WWE के लिए भी फायदे का सौदा साबित हो सकती है।

4. शिंस्के नाकामुरा

शिंस्के नाकामुरा और जॉन सीना पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं। उनकी पहली भिड़ंत साल 2017 में एक SmackDown इवेंट में हुई थी, लेकिन नाकामुरा और जॉन अपने-अपने दौर के सबसे बेस्ट रेसलर्स में गिने जाते हैं और 2 महान रेसलर्स की भिड़ंत यादगार बन सकती है। वैसे भी नाकामुरा को इन दिनों एक टॉप सुपरस्टार के रूप में पेश करने की कोशिश की जा रही है और अगले कुछ महीनों में मेन इवेंट सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आ सकते हैं। अगले साल जॉन सीना के साथ मैच नाकामुरा को काफी फायदा पहुंचा सकता है।

3. लोगन पॉल

WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप इस समय लोगन पॉल के पास है, जिसे उन्होंने रे मिस्टीरियो को हराकर जीता था। आपको याद दिला दें कि यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने से कई महीनों पहले पॉल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए जॉन सीना के खिलाफ मैच के संकेत दिए थे। चूंकि पॉल अभी तक रिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीतते आए हैं, इसलिए इस बात पर भी संदेह नहीं किया जा सकता कि वो द चैम्प को रिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मजबूर कर सकते हैं। वहीं जॉन के खिलाफ एक यादगार मैच पॉल को एक आइकॉनिक सेलिब्रिटी सुपरस्टार बना सकता है।

2. गुंथर

गुंथर पिछले 500 दिनों से भी ज्यादा समय से WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने हुए हैं। उन्हें मेन रोस्टर पर आए अभी कुछ ही समय हुआ है, लेकिन उनका चैंपियनशिप सफर संकेत दे रहा है कि वो भविष्य में बहुत बड़े सुपरस्टार बनने वाले हैं। गुंथर को यहां तक कि ब्रॉक लैसनर के ड्रीम अपोनेंट के रूप में देखा जाता है। अभी ऐसा कोई सुपरस्टार नज़र नहीं आता जो गुंथर के ऐतिहासिक चैंपियनशिप सफर को समाप्त कर पाए। ये बात आपको चौंका सकती है कि जॉन सीना अपने करियर में कभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन नहीं बने हैं। गुंथर के खिलाफ उन्हें टाइटल शॉट दिया जाना शायद फैंस के लिए भी एक पैसावसूल मैच साबित हो सकता है।

1. सीएम पंक

सीएम पंक और जॉन सीना की WWE में राइवलरी बहुत यादगार रही थी और विंस मैकमैहन का शामिल होना उस स्टोरीलाइन को अधिक रोमांचक बना रहा था। Money in the Bank 2011 में जॉन के खिलाफ मैच को सीएम पंक के करियर के सबसे शानदार मुकाबलों में गिना जाता है। दोनों रेसलर्स WWE में पुराने दुश्मन रहे हैं, उनका रिंग में तालमेल हमेशा अच्छा रहा, उनकी उम्र भी लगभग एक समान है। सबसे अच्छी बात ये है कि वो अब भी अच्छे मैच लड़ने में सक्षम हैं, इसलिए आज के दौर में उनका मैच WrestleMania जैसे बड़े इवेंट को हेडलाइन करने की काबिलियत रखता है।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement