Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

Revealed: अमैच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव तारीखों का हुआ ऐलान

Published at :December 15, 2023 at 9:20 PM
Modified at :December 27, 2023 at 5:38 PM
Post Featured Image

Rahul Gupta


चार सालों के लंबे इंतजार के बाद कबड्डी फेडरेशन के चुनाव होने जा रहे हैं।

लंबे इंतजार के बाद अमैच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव की तारीखें तय हो गई हैं। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर 24 दिसंबर को कबड्डी फेडरेशन के पदाधिकारियों के लिए चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। आंध्र कबड्डी एसोसिएशन से लेकर बंगाल अमैच्योर कबड्डी एसोसिएशन तक जितने भी पदाधिकारी इस चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं, उन सबके नामों का ऐलान कर दिया गया है। फर्स्ट राउंड के इलेक्शन 2019 में ही संपन्न हो गए थे और ये दूसरे राउंड के इलेक्शन होंगे। यानी की अब करीब चार सालों के लंबे इंतजार के बाद कई सारे राज्यों के प्रतिनिधियों का चुनाव किया जाएगा।

मई में नहीं हो पाए थे इलेक्शन

दिल्ली हाई कोर्ट ने इससे पहले फरवरी 2023 में भारतीय अमैच्योर कबड्डी फेडरेशन के चुनाव तीन महीने के भीतर कराने के निर्देश दिए थे। अदालत ने 32 पन्नों के अपने आदेश में चुनावों को लेकर कई निर्देश दिए थे। 7 मई 2023 को इलेक्शन की तारीख भी तय कर दी गई थी लेकिन ऐन मौके पर कोर्ट ने एक बार फिर चुनाव पर रोक लगा दिया था। हाईकोर्ट एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिसमें दावा किया गया था कि एकेएफआई द्वारा तय किए गए निर्वाचक मंडल में 13 अपात्र मतदाता हैं।

अब कोर्ट ने एक बार फिर आदेश दिया है कि चुनाव कराए जाएं और इस बार 24 दिसंबर की तारीख इलेक्शन के लिए रखी गई है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या इस बार चुनाव तय समय पर हो पाते हैं या नहीं। फिलहाल भारत में इस वक्त प्रो कबड्डी लीग का आयोजन हो रहा है। 2 दिसंबर से पीकेएल का आगाज हुआ था और हर रोज कई बेहतरीन मुकाबले इसमें खेले जा रहे हैं। दो हफ्ते बीत चुके हैं और पीकेएल के अभी तक कई सारे जबरदस्त मुकाबले हो चुके हैं।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Latest News
Advertisement