WWE इतिहास के 10 सबसे खतरनाक मैच
इन मैचों को देखकर हर किसी की रूह कांप गई।
WWE समेत दुनिया की अन्य सभी प्रो रेसलिंग कंपनियों की पहली प्राथमिकता फैंस का मनोरंजन करने की होती है, इसलिए स्टोरीलाइंस को अधिक से अधिक दिलचस्प बनाने की कोशिश की जाती है। दूसरी ओर मैचों के दौरान खतरनाक मूव्स भी क्राउड के अंदर रोमांच भरने का काम कर रहे होते हैं। WWE के इतिहास में ऐसे कई मैच देखने को मिले हैं, जिनमें क्रूरता की सभी हदें पार कर दी गई थीं। इस आर्टिकल में आइए WWE इतिहास के 10 सबसे खतरनाक मैचों पर एक नजर डालते हैं।
10. एडी गुरेरो बनाम JBL – WWE Great American Bash 2004
Great American Bash 2004 में एडी गुरेरो को JBL के खिलाफ टेक्सास बुलट्रोप मैच में WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। मैच में खतरनाक हथियारों के इस्तेमाल पर कोई रोक नहीं थी, इसलिए JBL ने स्टील चेयर की मदद से गुरेरो की गर्दन तोड़ने की कोशिश की थी। गुरेरो के माथे से लगातार खून बहे जा रहा था और इस खूनी संघर्ष के बाद JBL ने चैंपियनशिप जीतने में सफलता पाई थी।
9. ट्रिपल एच बनाम कैक्टस जैक – WWE Royal Rumble 2000
WWE में जब भी स्ट्रीट फाइट देखी गई है तब रिंग में खतरनाक एक्शन देखने को मिला है। उसी तरह Royal Rumble 2000 में हुआ ट्रिपल एच बनाम कैक्टस जैक WWE चैंपियनशिप मैच भी ऐसे कई लम्हों से भरा रहा, जिसमें किसी भी क्षण कोई भी रेसलर गंभीर रूप से चोटिल हो सकता था। मैच में द रॉक का दखल भी देखा गया था, लेकिन अंत में ट्रिपल एच ने नुकीली कीलों पर कैक्टस जैक को पेडिग्री लगाने के बाद अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था। मैच इतना खतरनाक रहा कि दोनों रेसलर्स के लिए मेडिकल टीम को बाहर आना पड़ा था।
8. कर्ट एंगल बनाम शेन मैकमैहन – WWE King of the Ring 2001
कर्ट एंगल को टेक्निकल, दूसरी ओर शेन मैकमैहन को हार्डकोर रेसलिंग स्टाइल के लिए जाना जाता है। 2 अलग-अलग रेसलिंग स्टाइल्स की भिड़ंत ही इस मुकाबले को खतरनाक बनाने के लिए काफी थी। उनकी ये स्ट्रीट फाइट केवल रिंग ही नहीं उससे बाहर भी जारी रही थी, जहां दोनों ने खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। मैच में एक मौके पर एंगल ने मैकमैहन को शीशे की खिड़की से बाहर फेंक दिया था। वो ऐसा लम्हा रहा, जहां एक खराब लैंडिंग शेन मैकमैहन की गर्दन को तोड़ सकती थी।
7. ब्रेट हार्ट बनाम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन – WWE Wrestlemania 13
WWE Wrestlemania 13 में ब्रेट हार्ट बनाम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन नो डिसक्वालिफिकेशन सबमिशन मैच से जुड़ी हर एक चीज परफेक्ट रही। ये स्टोरीलाइन, रिंग में उनके मूव्स और उनका तालमेल भी शानदार रहा। केन शैमरॉक इस मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी थे और मुकाबले के दौरान स्टील बैरिकेड से टकराने के कारण ऑस्टिन का चेहरा खून से लथपथ हो गया था। ऑस्टिन का काफी खून बह चुका था, लेकिन वो हार मानने को तैयार नहीं थे। उन्होंने ब्रेट हार्ट के शार्पशूटर के खिलाफ टैप आउट नहीं किया था, लेकिन बेहोश जरूर हो गए थे। इस कारण रेफरी ने हार्ट को विजेता घोषित कर दिया था।
6. एज बनाम मिक फोली – WWE Wrestlemania 22
रिंग में जब एज और मिक फोली के रूप में 2 महान हार्डकोर रेसलर्स आमने-सामने आ रहे हों तो भला मैच धमाकेदार कैसे नहीं बनता। इस हार्डकोर मैच का अंत आते-आते एज और मिक फोली की बॉडी खून से सन गई थी। ये वही मैच रहा, जिसमें रेटेड-आर सुपरस्टार ने मिक फोली को आग से जलती हुई टेबल पर स्पीयर लगाया था। ये मैच खासतौर पर एज के लिए यादगार रहा क्योंकि इसी ने उन्हें WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार के रूप में उभरने में मदद की थी।
5. रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर – WWE Wrestlemania 31
साल 2015 आते-आते रोमन रेंस WWE के बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। इस बीच Wrestlemania 31 में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। मैच के दौरान रोमन रेंस के मुंह से खून निकलने लगा था, लेकिन वो हार स्वीकारने को तैयार नहीं थे। वहीं एक मौके पर रिंगपोस्ट से टकराने के कारण लैसनर का चेहरा भी खून से सना हुआ नजर आया। हालांकि दोनों सुपरस्टार्स ने जीत के लिए काफी संघर्ष किया, लेकिन अंत में सैथ रॉलिंस ने Money in the Bank ब्रीफकेस कैश इन कर चैंपियनशिप जीत कर इतिहास रचा था।
4. द अंडरटेकर बनाम ब्रॉक लैसनर – WWE No Mercy 2002
ब्रॉक लैसनर अपने WWE करियर के शुरुआती समय में एनर्जी से भरपूर हुआ करते थे। इस दौरान No Mercy 2002 में हुए Hell in a Cell मैच में उन्हें द अंडरटेकर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। मैच में स्टील स्टेप्स से टकराने के कारण अंडरटेकर के माथे से खून बहने लगा था। ये मैच इसलिए भी यादगार रहा क्योंकि अंडरटेकर ने हाथ के चोटिल होने के बावजूद जबरदस्त प्रदर्शन किया था। लैसनर ने WWE में अंडरटेकर के खिलाफ अपने पहले मैच में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया था।
3. जॉन सीना बनाम ब्रॉक लैसनर – WWE Extreme Rules 2012
ब्रॉक लैसनर ने 2012 में WWE में वापसी के बाद सबसे पहला मैच जॉन सीना के खिलाफ लड़ा था। उनकी भिड़ंत Extreme Rules 2012 में हुई, जहां उनके मैच में एक्सट्रीम रूल्स की शर्त जुड़ी हुई थी। मैच के शुरुआती क्षणों में ही जॉन सीना खून से सने हुए दिखाई दिए और मैच का अंत आते-आते पूरी रिंग में उनका खून फैल चुका था। इस बीच मैच के अंतिम पलों में द चैम्प ने धमाकेदार वापसी करते हुए द बीस्ट को भी लहूलुहान कर दिया था। असल में आधे से ज्यादा मैच में लैसनर का वर्चस्व रहा, लेकिन अंत में जॉन ने धमाकेदार वापसी करते हुए जीत प्राप्त की थी।
2. जॉन सीना बनाम JBL – The Judgment Day 2005
साल 2005 के समय JBL WWE के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे और उस समय उनकी जॉन सीना के साथ राइवलरी बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। इस आई क्विट मैच में स्टील चेयर से लेकर एग्जॉस्ट पाइप जैसे कई खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। दोनों रेसलर्स खून से लथपथ हो चुके थे और एक मौके पर जॉन सीना ने JBL का सिर टीवी के अंदर घुसा दिया था। दोनों रेसलर्स काफी थक चुके थे, लेकिन अंत में JBL ने आई क्विट कह कर अपनी हार स्वीकार की थी।
1. द अंडरटेकर बनाम मैनकाइंड – WWE King of the Ring 1998
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि King of the Ring 1998 में द अंडरटेकर बनाम मैनकाइंड Hell in a Cell मैच WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक रहा। इस मैच में क्रूरता की सभी हदें पार कर दी गई थीं और एक समय पर अंडरटेकर ने सैल के ऊपर चढ़कर मैनकाइंड को चोकस्लैम लगाया था। मैच के बाद खुलासा किया गया था कि इस मैच में मैनकाइंड का दांत टूट गया था और उन्हें कई हड्डियों में चोट भी आई थी, इसके बावजूद उन्होंने मैच लड़ना जारी रखा था।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा