IPL 2024 के ऑक्शन में बिकने वाले टॉप पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
इस बार आईपीएल में पिछले सारे रिकॉर्ड टूटते हुए खिलाड़ियों पर छप्पर फाड़ पैसों की बारिश हुई है।
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई पेस जोड़ी मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। जहाँ एक ओर स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत पर बिके तो वहीं पैट कमिंस को भी 20.5 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत मिली। इसी के साथ ये दोनों ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची में क्रमशः पहले एवं दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
आईपीएल 2024 से पहले आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे बिकने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के सैम करन के नाम दर्ज था। उन्हें 2024 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत पर खरीदा था। इसके अलावा, उसी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को 17.5 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। बता दें कि, इस सीजन सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में 4 खिलाड़ी विदेशी हैं, जबकि सिर्फ एक ही खिलाड़ी भारतीय है।
IPL 2024 के ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी:
5. Alzarri Joseph – 11.5 करोड़ रुपए (RCB):
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पिछले सीजन गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। उन्होंने पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचने में भी अहम योगदान दिया था। हालांकि, GT ने उन्हें इस ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया था। आईपीएल 2024 के ऑक्शन में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11.5 करोड रुपए की बड़ी क़ीमत पर खरीदा है। इस ऑक्शन में उनकी बेस प्राइस 1.0 करोड़ रुपये थी।
4. Harshal Patel – ₹11.75 करोड़ रुपये (PBKS):
भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल साल 2021 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें इस ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था। 2024 के ऑक्शन में उन्हें पंजाब किंग्स (PBKS) ने 11.75 करोड़ रुपए की बड़ी क़ीमत पर खरीदा है। हालांकि, इस दौरान उन पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) जैसी टीमों ने भी बढ़-चढ़कर बोली लगाई थी। इस ऑक्शन में उनकी बेस प्राइस 2.0 करोड़ रुपये थी।
3. Daryll Mitchell – ₹14.0 करोड़ (CSK):
न्यूजीलैंड टीम के मध्य क्रम बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने विश्व कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्होंने भारत के खिलाफ दोनों मुकाबले में शतकीय पारी भी खेली थी। इसी को ध्यान में रखते हुए उन पर आईपीएल 2024 के ऑक्शन में बड़ी बोली लगी। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत पर खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया। इस ऑक्शन में उनकी बेस प्राइस 1.0 करोड़ रुपये थी।
2. Pat Cummins (SRH) – ₹20.5 करोड़ (SRH)
ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान कप्तान एवं दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत पर खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि, इतनी बड़ी बोली के साथ वह आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए थे। लेकिन बाद में मिशेल स्टार्क पर इससे भी बड़ी बोली लगी, जिसके बाद पैट कमिंस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर खिसक गए। इस ऑक्शन में उनकी बेस प्राइस 2.0 करोड़ रुपये थी।
1. Mitchell Starc – ₹24.75 करोड़ (KKR):
आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 2.0 करोड़ रुपए की बेस प्राइस वाले ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत पर खरीदा है। उन पर गुजरात टाइटंस ने 24.5 करोड़ रुपए तक की बोली लगाई थी, लेकिन KKR ने 24.75 करोड़ रुपए की अंतिम बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात