PKL 10: इस कारण के चलते यू मुम्बा को मिली करारी हार, कोच और कप्तान ने किया बड़ा खुलासा

यू मुम्बा को पहला मैच जीतने के बाद दो करारी हार का सामना करना पड़ा है।
PKL 10 के 13वें मैच में पुनेरी पलटन का सामना यू मुम्बा से हुआ, जिसमें उन्होंने 43-32 के अंतर से जीत दर्ज करने में सफलता पाई है। पुणे के ना केवल रेडर्स बल्कि डिफेंडर्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया, वहीं मोहित गोयत ने सुपर-10 स्कोर करते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यू मुम्बा को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो टीम को लीड कर सके, लेकिन लचर प्रदर्शन के चलते उन्हें बड़े अंतर से हार का स्वाद चखना पड़ा है। इस दमदार प्रदर्शन के बलबूते पुणे अंक तालिका में तीसरे स्थान पर जा पहुंची है।
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक तरफ बीसी रमेश ने मोहित गोयत को पुनेरी पलटन का स्टार खिलाड़ी बताया, वहीं यू मुम्बा के कोच गुलामरेज़ा मजनदरानी ने बोनस ना बचा पाने को अपनी टीम की हार का कारण बताया है।
मोहित गोयत टीम के स्टार खिलाड़ी हैं – बीसी रमेश
पुनेरी पलटन के कोच बीसी रमेश ने कहा, “भगवान ने मोहित को एक अलग तरह की प्रतिभा दी है। मैंने सीजन शुरू होने से पहले ही बोल दिया था कि मोहित गोयत इस बार टॉप रेडर्स में से एक होंगे। मोहित बहुत प्रतिभावान हैं, वो ना केवल रेडिंग बल्कि डिफेंस में भी सपोर्ट करते हैं। असलम और मोहित का हमारी टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी तक पहुंचाने में अहम योगदान होगा।”
बोनस नहीं बचाना टीम की हार का कारण बना – गुलामरेजा मजनदरानी
यू मुम्बा के कोच गुलामरेज़ा मजनदरानी ने कहा, “हमारी टीम का कॉम्बिनेशन अच्छा था, लेकिन पुणे के खिलाड़ी आसानी से बोनस ले पा रहे थे। मुझे लगता है कि हम डिफेंस में बोनस नहीं बचा पाए और इसी कारण अंकों का अंतर बढ़ता चला गया। सीजन की शुरुआत से पहले 2 ट्रेनिंग कैम्प हुए थे, लेकिन पहले कैम्प में मेरा वीज़ा नहीं लगा।
वहीं जब मैं दूसरे कैम्प के लिए यहां आया तो कई मेन खिलाड़ी अलग-अलग कामों में व्यस्त थे। कोई नेशनल गेम्स तो कोई एशियन गेम्स में व्यस्त था। इस कारण हमें अच्छा टीम कॉम्बिनेशन बनाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाया और उम्मीद रहेगी कि अगले मैचों में खिलाड़ियों में बदलाव हो सकता है और आगे अच्छा करने की कोशिश करेंगे।”
क्यों मिली यू मुम्बा को बड़े अंतर से हार?
यू मुम्बा के कप्तान सुरेंदर सिंह ने कहा, “जब हमें टैकल की सख्त जरूरत थी, हम तब भी पॉइंट गंवा बैठे और सही मौके पर रेडर्स भी पॉइंट लाने में असफल रहे हैं। हमसे रेडिंग के अलावा डिफेंस में भी कई गलतियां हो रही हैं, शायद इसी कारण हमें बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी है।”
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- SRH vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 41, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)