PKL 10: उनका ध्यान केवल फजल अत्राचली पर था जिसका हमने फायदा उठाया, गुजरात जायंट्स के कोच ने दिया बड़ा बयान

एक करीबी मुकाबले में तमिल थलाइवाज को गुजरात के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा।
PKL 10 के 44वें मैच में भी काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें तमिल थलाइवाज और गुजरात जायंट्स का आमना-सामना हुआ। मैच में शुरू से लेकर अंत तक एक-एक अंक के लिए दोनों टीम पूरा जोर लगाती हुई दिखाई दे रही थीं, लेकिन अंत में गुजरात 33-30 के स्कोर से विजयी रही। खासतौर पर अजिंक्य पवार शानदार लय में दिखाई दिए, लेकिन वो अपनी टीम की जीत सुनिश्चित नहीं कर पाए।
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में फजल अत्राचली ने बताया कि उन्होंने राकेश को क्या सलाह दी थी। दूसरी ओर तमिल थलाइवाज़ के कोच अशन कुमार ने परिस्थितियों पर काबू ना कर पाने को हार का जिम्मेदार ठहराया है।
प्रतीक दहिया का पॉइंट गेम चेंजर रहा – राम मेहर सिंह
गुजरात जायंट्स के कोच राममेहर सिंह ने कहा, “तमिल थलाइवाज़ के खिलाड़ियों ने केवल फजल अत्राचली को अपना टारगेट बनाया हुआ था। आखिरी 5 मिनट के अंदर जब फजल और नबीबक्श, दोनों बाहर थे तब प्रतीक दहिया द्वारा लाया गया पॉइंट गेम चेंजर साबित हुआ। चूंकि उनका ध्यान फजल पर था, इसी कारण सोमबीर और अन्य डिफेंडर्स को भी टैकल करने का अवसर मिला।”
राकेश के शानदार प्रदर्शन में फजल अत्राचली ने निभाई अहम भूमिका
फजल अत्राचली ने कहा, “मैच के दौरान कोच मुझे रणनीति बता रहे थे, जिसे मैंने खिलाड़ियों को बताया। मैं राकेश को यही बता रहा था कि कब उन्हें राइट कवर या लेफ्ट कॉर्नर या किसी अन्य पोजिशन को टारगेट करना है। मैंने एक मौके पर उन्हें बताया कि विपक्षी टीम के पास कवर नहीं है इसलिए बोनस के लिए जाओ।”
हमें बोनस दे देना चाहिए था – अशन कुमार
तमिल थलाइवाज़ के कोच अशन कुमार ने कहा, “मैच तब जीता जाता है जब परिस्थितियों पर आपका नियंत्रण हो। जब उनके 2 खिलाड़ी बचे थे तब हमें उन्हें बोनस दे देना चाहिए था, लेकिन वहां हमसे गलती हो गई। उसके बाद सागर भी गलती कर बैठे। नरेंदर को समझाया था, लेकिन वो जल्दी वापस आ गए। हम इन्हीं 3 गलतियों से मैच हारे हैं।”
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 45, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 43वें मैच के बाद, CSK vs SRH
- KKR vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 44, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 42वें मैच के बाद, RCB vs RR