WWE चैंपियन Roman Reigns रचेंगे Night of Champions में इतिहास, 36 साल बाद टूटेगा ये रिकॉर्ड
इस इंडस्ट्री के दिग्गज सुपरस्टार के रिकॉर्ड को तोड़ने से 42 दिन दूर हैं Roman Reigns।
WWE में करीब 3 साल से Roman Reigns ने अपना दबदबा बनाकर रखा है। WrestleMania 39 में उन्होंने आखिरी बार Undisputed Universal Championship को डिफेंड किया था,जहां उन्होंने Cody Rhodes को हराकर इसे रिटेन कर लिया था। उस समय उन्हें 945 दिन हो गए थे इस टाइटल को अपने जीते हुए। अब 27 मई को होने वाले Night of Champions ईवेंट के दौरान उन्हें 1000 दिन पूरे हो जाएंगे। यह उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि यहां तक बहुत कम ही सुपरस्टार्स पहुंच पाएं है। Roman अब मात्र 12 दिन दूर हैं इस कंपनी के सबसे महानतम खिलाड़ियों के साथ अपना नाम दर्ज करवाने से।
Pedro Morales का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Reigns
Roman Reigns को इस समय WWE Champion के रूप में 988 दिन हो गए हैं और वो 27 मई को अपने 1000 दिन पूरे कर लेंगे। जिसके बाद वो World Champion के रूप में इस इंडस्ट्री के दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक Pedro Morales के 1027 दिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के बहुत करीब पहुंच जाएंगे। इस उपलब्धि तक पहुंचने में अब वो केवल 43 दिन दूर रह गए हैं। Roman ने अगर यह रिकॉर्ड तोड दिया तो वो 36 साल बाद दूसरे ऐसे सुपरस्टार होंगे जिसने यह कारनामा किया हो।
इससे पहले Hulk Hogan ने अक्टूबर 1987 में ये रिकॉर्ड सबसे पहले तोड़ा था। Hogan के बाद से यह रिकॉर्ड अभी तक कोई दूसरा नहीं तोड़ पाया है। अब Roman के पास एक बड़ा मौका है यह रिकॉर्ड अपने नाम करने का।
इस समय WWE के पास Roman Reigns को हराने के लिए कोई मजबूत सुपरस्टार भी मौजूद नहीं है। इससे पहले सब यह अनुमान लगा रहे थे कि Cody Rhodes उनका जीत का सिलसिला खत्म करेंगे। लेकिन हुआ इसके विपरीत Roman ने वहां भी अपना टाइटल रिटेन कर लिया। जिसके बाद इस समय यह बड़ा सवाल है कि उनका अगला राइवल कौन होगा। दूसरी तरफ Night of Champions में Reigns, Solo Sikoa के साथ Tag Team Championship के लिए लड़ेंगे, अगर वो वहां भी Tag Title जीत गए तो उनके पास दो और Championship Title आ जाएगी।
अभी उनके पास दो टाइटल World Heavyweight Championship और Universal Championship (WWE Undisputed Championship) मौजूद है। अगर Night of Champions में वो Tag Title भी जीत गए तो उनके पास दो और टाइटल Raw और SmackDown Tag Team Championship आ जाएगी। जिसके बाद Roman के पास चार WWE टाइटल आ जाएंगे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन